Web  hindi.cri.cn
    शी चिनफिंग के लेख का पाकिस्तान में सकारात्मक मूल्यांकन
    2015-04-20 11:15:26 cri

    पाकिस्तान की राजकीय यात्रा से पहले चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने पाक अख़बार कोमबैट व डेली खबरें दोनों में चीन-पाक मित्रता दीर्घायु हो नामक एक लेख जारी किया। इसमें उन्होंने इतिहास के सिंहावलोकन के अलावा भविष्य की चर्चा और सहयोग को प्रोत्साहन भी दिया। लेख जारी होने के बाद इसे पाकिस्तान के विभिन्न जगतों में उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली। उनकी समान राय है कि राष्ट्राध्यक्ष शी की ऐतिहासिक यात्रा से पाक-चीन के बीच सभी मौसमों के अनुरूप रणनीतिक सहयोग साझेदार संबंधों का नया अध्याय खुलेगा।

    लेख में शी चिनफिंग ने कहा कि चाहे अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय स्थिति तथा दोनों देशों की अंदरूनी स्थिति में कोई भी बदलाव क्यों न आए, चीन-पाक संबंध लगातार स्वस्थ व स्थिर रूप से विकसित हो रहे हैं। हमें दोनों देशों के बीच मानवीय आदान-प्रदान को और घनिष्ठ बनाना चाहिये। और दोनों देशों को विभिन्न सभ्यताओं का आदान-प्रदान करना व एक दूसरे से सीखना चाहिये।

    पाक राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने कहा कि राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग की पाक यात्रा से दोनों देशों की मित्रता को और मजबूत होगी। विश्वास है कि इस यात्रा से पाक-चीन आर्थिक गलियारे के निर्माण में वास्तविक प्रगति हासिल होगी।

    पाक प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय सुरक्षा व कूटनीतिक सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि चीन पाक का सब से बड़ा व्यापारिक साझेदार है। पाक-चीन आर्थिक गलियारे के निर्माण से इस क्षेत्र का भाग्य बदलेगा।

    उनके अलावा पाक मुख्य अखबारों के संपादकों व विद्वानों ने भी इस लेख का सकारात्मक मूल्यांकन किया। (चंद्रिमा)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040