चीनी मामले के ऑस्ट्रेलियाई टिप्पणीकार मेरीडियन वलार ने हाल ही में कहा था कि चीन द्वारा प्रस्तुत"एक पट्टी एक मार्ग"रणनीति से आस-पड़ोस के देशों को बड़ा लाभ मिलेगा। वर्तमान में इसके सामने कई चुनौतियां मौजूद होने के बावजूद ये जरूर सफल होगा।
वलार ने कहा कि"एक पट्टी एक मार्ग"वाली रणनीति चीन की पड़ोसी कूटनीति का एक अंग ही नहीं बल्कि इसका विस्तार भी है। चीन पड़ोसियों के साथ अपने कूटनीतिक महत्व पर अधिक गंभीरता के साथ विचार कर रहा है। इस के साथ ही यह भी ज़ाहिर है कि ये पड़ोसी देश चीन के विकास के लिए अधिक से अधिक महत्व रखते हैं।
वलार के अनुसार"एक पट्टी एक मार्ग"रणनीति का कार्यान्वयन कई तरीके से किया जा सकेगा। लेकिन इसी दौरान पारस्परिक समन्वय और सहयोग की जरूरत है। चीन को एशिया-प्रशांत और पूरे विश्व में अपनी इच्छा और उद्देश्यों का प्रचार करते हुए हर एक परियोजना की विस्तृत व्याख्या करनी चाहिए।
(श्याओ थांग)