ऑल चाइना जर्नालिस्ट एसोसिएशन ने 7 अप्रैल को पेइचिंग में "एक पट्टी एक मार्ग" विषय पर प्रेस सैलून नामक प्रेस सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें 50 से अधिक देसी-विदेशी पत्रकार शामिल हुए। इस सम्मेलन में आमंत्रित चीनी विदेश मंत्रालय के यूरेशियाई विभाग के पूर्व उप निदेशक याओ पेईसंग ने उपस्थित सभी देसी-विदेशी पत्रकारों के सवालों के जवाब दिये और चीन की महत्वाकांक्षी "एक पट्टी एक मार्ग" योजना पर रोशनी डाली।
याओ पेईसंग किर्गिस्तान, लातविया, कजाकिस्तान, यूक्रेन में राजदूत रह चुके हैं और मध्य और पूर्वी यूरोप मामलों से परिचित हैं। उन्होंने पत्रकारों को "एक पट्टी एक मार्ग" सहयोग मंच की बुनियादी स्थिति का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि "एक पट्टी एक मार्ग" का निर्माण एक खोखला नारा नहीं है, बल्कि एक वास्तविक कदम है। यह सहयोग योजना चीन और इससे संबंधित देशों और क्षेत्रों के विकास की ज़रूरतों के अनुकूल है। यह योजना संबंधित पक्षों के आम हितों से मेल खाने के साथ-साथ क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की प्रवृत्ति से भी जुड़ी हुई है।
उन्होंने परिचय देते हुए कहा कि "एक पट्टी एक मार्ग" एशिया, यूरोप और अफ्रीकी महाद्वीप को पार करेगा। सहयोग के मुख्य विषयों में नीतिगत संपर्क, संस्थापनों के संपर्क, व्यापारिक संपर्क, वित्तीय संपर्क और जन संपर्क शामिल हैं।