पेइचिंग: "एक पट्टी एक मार्ग" विषय पर प्रेस सम्मेलन आयोजित
2015-04-08 09:35:20 cri
जब उनसे "एक पट्टी एक मार्ग" योजना को भारत की 'मौसम'परियोजना से जोड़ने के संदर्भ में टिप्पणी मांगी गई तो उन्होंने कहा कि चीन भारत के "मौसम" परियोजना के साथ "एक पट्टी एक मार्ग" प्रस्ताव को जोड़ते हुए भारत के साथ संचार और समन्वय मजबूत करने को तैयार है। इस योजना में भारत का सहकारी रवैया प्रतिबिंबित होता है। चीन भारत के साथ संपर्क बढ़ाने को लेकर उत्सुक है।
उन्होंने यह भी कहा कि "एक पट्टी एक मार्ग" की स्थापना से उभय जीत और समान विकास होगा। इसे आगे बढ़ाने में भारत चीन का प्राकृतिक और महत्वपूर्ण भागीदार है। चीन भारत के साथ संपर्क और समन्वय मज़बूत करके दोनों देशों और जनता को लाभ पहुंचाएगा।
(अखिल पाराशर)