Web  hindi.cri.cn
    लक्समबर्ग एआईआईबी में संस्थापक सदस्य बनने का इच्छुक देश
    2015-03-27 16:21:53 cri

    चीनी वित्त मंत्रालय द्वारा 27 मार्च को जारी खबर के अनुसार एशियाई आधारभूत संस्थापन निवेश बैंक यानी एआईआईबी के वर्तमान संस्थापक सदस्य बनने के इच्छुक देशों की मंजूरी के अनुसार लक्समबर्ग औपचारिक तौर पर एआईआईबी में संस्थापक सदस्य बनने का इच्छुक देश बन गया है।

    चीनी वित्त मंत्रालय के अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सहयोग विभाग की जानकारी के अनुसार अब तक एआईआईबी में संस्थापक सदस्य बनने वाले इच्छुक देशों की संख्या 28 तक पहुंच गई है। जिनमें बांग्लादेश, ब्रुनेई, कंबोडिया, चीन, भारत, इंडोनेशिया, जॉर्डन, कजाखस्तान, कुवैत, लाओस, लक्समबर्ग, मालदीव, मलेशिया, मंगोलिया, म्यांमार, नेपाल, न्यूजीलैंड, ओम्मान, पाकिस्तान, फिलिपींस, कतर, सऊदी अरब, सिंगापुर, श्रीलंका, ताजिकिस्तान, थाईलैंड, उज़्बेकिस्तान और वियतनाम शामिल हैं।

    (मीरा)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040