Web  hindi.cri.cn
    सीपीपीसीसी का सालाना सम्मेलन सम्पन्न (अपडेट)
    2015-03-13 18:12:45 cri

    चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन (सीपीपीसीसी) की 12वीं राष्ट्रीय समिति का तीसरा पूर्णाधिवेशन 13 मार्च दोपहर बाद विभिन्न कार्यसूची पूरी कर पेइचिंग के जन बृहद भवन में सम्पन्न हुआ।

    शी चिनफिंग समेत चीनी नेतागण 2114 सदस्यों के साथ समापन समारोह में उपस्थित रहे। सीपीपीसीसी के अध्यक्ष यु चंग शंग ने समापन समारोह की अध्यक्षता की।

    उस दिन पारित सीपीपीसीसी के राजनीतिक दस्तावेजों में इस सम्मेलन को लोकतांत्रिक, एकतापूर्ण, व्यावहारिक और प्रगतिशील बताया गया।

    इस दस्तावेज में सुधार, विकास, कानूनी प्रशासन औऱ भ्रष्टाचार के विरोध पर समानताएं मजबूत किये जाने की अपील की गयी। इसमें विचार विमर्श के लोकतंत्र, लोकतांत्रिक निगरानी, व्यवस्थित निर्माण, एकता और कर्तव्य निभाने की क्षमता बढ़ाने का आग्रह भी किया गया।

    सीपीपीसीसी के अध्यक्ष यू चंग शंग ने समापन समारोह पर भाषण देते हुए कहा कि हम नयी ऐतिहासिक विशेषताओं से संपन्न महान संघर्ष में भाग ले रहे हैं। हमें अपने कार्यों की पहचान कर साहस के साथ अपनी जिम्मेदारी उठानी होगी।

    समापन समारोह पर सीपीपीसीसी की स्थाई समिति की कार्य रिपोर्ट औऱ संबंधित प्रस्तावों की जांच की स्थिति की रिपोर्ट पारित की गयी।

    7 मार्च तक सीपीपीसीसी की महासभा को कुल 5857 प्रस्ताव मिले, जो विभिन्न क्षेत्रों से जुडे हैं। उनमें से 4984 प्रस्ताव औपचारिक रूप से दर्ज हुए हैं।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040