Web  hindi.cri.cn
    ल्यू यूनशान, वांग छीशान व ज्यांग काऊली ने प्रतिनिधिमंडलों की बैठकों में भाग लिया
    2015-03-13 11:12:00 cri
    चीनी कम्युनिस्ट पार्टी व देश के नेता ल्यू यूनशान, वांग छीशान व ज्यांग काऊली ने 12 मार्च को दोपहर बाद क्रमशः 12वीं एनपीसी के तीसरे पूर्णाधिवेशन के कुछ प्रतिनिधिमंडलों की बैठकों में भाग लिया।

    चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो के स्थाई सदस्य ल्यू यूनशान ने शेनशी प्रतिनिधिमंडल की बैठक में भाग लिया। प्रतिनिधियों ने आर्थिक व सामाजिक विकास, सांस्कृतिक निर्माण, नैतिक शिक्षा आदि पर सक्रिय रूप से भाषण दिये। ल्यू यूनशान ने कहा कि हमें चार समग्र बिन्दु के आधार पर आध्यात्मिक सभ्यता के निर्माण को अच्छी तरह से करना चाहिये।

    चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो के स्थाई सदस्य वांग छीशान ने तिब्बत प्रतिनिधिमंडल की बैठक में भाग लिया। उन्होंने कहा कि समृद्धि व सभ्यता के पीछे दौड़ना मानव के विकास को बढ़ावा देने की शक्ति है। हमारी पार्टी का लक्ष्य जनता की निरंतर बढ़ रही भौतिक व सांस्कृतिक मांग को पूरा करना है।

    चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो के स्थाई सदस्य ज्यांग काऊली ने यून्नान प्रतिनिधिमंडल की बैठक में भाग लिया। प्रतिनिधियों की बातों को सुनकर ज्यांग ने यून्नान में सुधार व विकास में प्राप्त सफलताओं की पुष्टि की। आशा है कि यून्नान प्रांत अपनी वास्तविक स्थिति के अनुसार वृद्धि को बहाल करेगा, और सक्रिय रूप से आर्थिक पट्टी व रेशम मार्ग, तथा यांगत्ज़ी नदी के आर्थिक पट्टी के निर्माण में भाग लेगा।

    चंद्रिमा

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040