चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 5 मार्च को नागरिक जीवन में सुधार और सामाजिक निर्माण बढ़ाने की चर्चा में कहा कि हमें ऊर्जा किफायत, कम प्रदूषण निकासी और पर्यावरण में सुधार करने की जरूरत है।
ली खछ्यांग ने कहा कि वायु प्रदूषण रोकथाम योजना कार्यांवित की जानी चाहिए। इसके लिए विभिन्न इलाकों में नियंत्रण की संयुक्त व्यवस्था स्थापित हो, कोयला प्रज्वलित बिजली संयंत्र की निकासी कम की जाए, नवीन ऊर्जा वाले वाहनों का प्रचार किया जाए और गाड़ियों के निकास में सुधार हो। इसके अलावा, जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने के साथ साथ जल प्रदूषण रोकथाम योजना का कार्यांवयन भी करना चाहिए।
ली खछ्यांग ने कहा कि पवन ऊर्जा, फोटोवोल्टिक विद्युत, बायोमास ऊर्जा, जल विद्युत और परमाणु ऊर्जा का तेज और सुरक्षित विकास किए जाने की आवश्यकता है। चीन में ऊर्जा बचत और पर्यावरण संरक्षण का बड़ा बाजार है। इसे मुख्य नवोदित उद्योग बनाना चाहिए।
(ललिता)