Web  hindi.cri.cn
    जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध की जीत की 70वीं वर्षगांठ के स्मृति समारोह के संदर्भ में प्रशन्नोत्तर : चीनी प्रवक्ता
    2015-03-03 08:50:24 cri

    चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ह्वा छुनयिंग ने 2 मार्च को चीन में जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध की जीत की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर स्मृति समारोह के बारे में संवाददाताओं के सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा कि इस साल चीन अंतरराष्ट्रीय तौर-तरीकों के अनुसार पेइचिंग में भव्य स्मृति समारोह आयोजित करेगा, जिसमें स्मृति सम्मेलन, सैन्य परेड, सत्कार समारोह और सांस्कृतिक कलात्मक अभिनय समारोह आदि शामिल होंगे। चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग समेत चीनी नेतागण स्मृति समारोह में भाग लेंगे।

    ह्वा छुनयिंग ने कहा कि इतिहास के पन्ने पलटे तो विश्व फ़ासिस्ट विरोधी युद्ध के अहम भाग के रूप में चीनी जनता के जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध ने विश्व फ़ासिस्ट विरोधी संयुक्त मोर्चे की स्थापना को आगे बढ़ाया और विश्व फ़ासिस्ट विरोधी युद्ध में भारी योगदान दिया।

    ह्वा छुनयिंग ने यह भी कहा कि इस वर्ष चीन अंतरराष्ट्रीय तौर-तरीकों के अनुसार पेइचिंग में भव्य स्मृति समारोह आयोजित करेगा। हम दूसरे विश्व युद्ध के प्रमुख हिस्सेदारी देशों, एशियाई देशों और दूसरे क्षेत्र के देशों के नेताओं, संयुक्त राष्ट्र समेत अंतरराष्ट्रीय संगठनों के जिम्मेदार व्यक्तियों और चीनी जनता के जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध में योगदान करने वाले अंतरराष्ट्रीय मित्रवत व्यक्तियों या उनके परिजनों को आमंत्रित करेंगे।

    ह्वा छुनयिंग के अनुसार चीन को आशा है कि स्मृति समारोह के आयोजन से ऐतिहासिक त्रासदी एक बार फिर पैदा होने से बचेगा, दूसरे विश्व युद्ध की जीत की रक्षा की जा सकेगी और मानव जाति के सुनहरे भविष्य का निर्माण किया जा सकेगा।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040