Web  hindi.cri.cn
    प्रिंस विलियम प्रीमियर लीग में अधिकाधिक चीनी खिलाडियों को देखना चाहते हैं
    2015-03-03 10:36:46 cri

    चीन की यात्रा पर आये ब्रिटिश राजकुमार विलियम ने 2 मार्च को पेइचिंग में कहा कि वे इंग्लिश प्रीमियर लीग में अधिकाधिक चीनी खिलाड़ी देखना चाहते हैं।

    चीनी राष्ट्राध्यक्ष शीचिनफिंग के साथ हुई वार्ता में विलियम ने फुटबॉल में शी की रूचि के बारे में सवाल किये। शी चिनफिंग एक उत्साहपूर्ण फुटबॉल प्रेमी हैं। उन्होंने विलियम को कहा कि चीन इंग्लैंड समेत विश्व की अव्वल दर्जे वाली टीमों से सीखना चाहता है।

    शी चिनफिंग ने कहा कि चीन ने ब्रिटेन के साथ फुटबॉल के क्षेत्र में कई तरीकों से सहयोग किया था, जैसे वर्ष 2013 में चीनी सूपर लीग और इंग्लिश प्रीमियर लीग के बीच सहयोग समझौता संपन्न हुआ। उन्होंने आशा जतायी कि विलियम चीन और ब्रिटेन के बीच खेल के आदान-प्रदान और सहयोग बढ़ाने में सक्रिय रहेंगे।

    बता दें कि पिछले शुक्रवार को शी चिनफिंग के नेतृत्व वाले चीनी केंद्रीय सुधार ग्रुप ने एक चतुर्मुखी फुटबॉल सुधार योजना को मंजूरी दी।

    वर्ष 2002 में चीनी खिलाड़ी पहली बार इंग्लिश प्रीमियर लीग में नजर आये। उस साल चीनी खिलाड़ी सुन छीहाइ और ली थ्येन ने अलग-अलग तौर पर मेनचेस्टर सिटी और एवर्टोन में हिस्सा लिया था। बाद में चीनी खिलाडी तोंग फांग चुओ और चंग ची भी इंग्लिश प्रीमियर लीग में शामिल हुए।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040