"कामना है कि छांगच्यांगयुआन गांववासी नए साल में खुशहाल, स्वस्थ और सुखी रहें। यहां मैं आप लोगों को लोसा जाशीदेले(नया साल मुबारक़) कहना चाहता हूँ।"यह बात छिंगहाई प्रांत के गेर्मू शहर के उपनगर छांगच्यांगयुआन गांव के मुखिया छाईरन जाशी ने मोबाइल फोन में वीचेट (wechat) के माध्यम से सभी गांववासियों को तिब्बती नववर्ष के मौके पर कही।
इधर के दिनों में वीचेट का प्रयोग तिब्बती लोगों में दिन-प्रति-दिन लोकप्रिय हो रहा है। छाईरन जाशी ने कहा कि इस वर्ष तिब्बती नववर्ष और चीन का नया साल एक ही दिन में शुरू हो रहा है। इस तरह गांव में त्यौहार का माहौल बहुत अच्छा है। कई लोग वीचेट के जरिए दूसरों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हैं।
तिब्बतियों की परंपरा में छोटी पीढ़ी वाले लोग बड़े बुजुर्गों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते है। आजकल तिब्बती लोग एक दूसरे के घर जाने के अलावा टेलिफ़ोन, एसएमएस, और वीचेट के माध्यम से शुभकामना देने लगे हैं। लोग अपनी इच्छानुसार दूसरों को नववर्ष का आशीर्वाद देते हैं।
गौरतलब है कि वर्ष 2014 के अंत तक छिंगहाई प्रांत के दूर संचार उद्योग में कुल 1 अरब 67 करोड़ युआन का अनुदान किया गया। पूरे प्रांत में 366 जिलों और कस्बों में सभी जगह इन्टरनेट सेवा उपलब्ध है। 4158 प्रशासनिक गांवों में 3739 में इन्टरनेट सेवा मुहैया कराई गई है, जिसकी दर 90 प्रतिशत है।
(श्याओ थांग)