रेशम मार्ग फंड में पहले खेप की राशि विदेशी मुद्रा भंडार से
2015-02-17 10:55:39 cri
16 फरवरी को चीनी जन बैंक से मिली खबर के अनुसार रेशम मार्ग फंड एलएलसी की स्थापना 29 दिसंबर 2014 को पेइचिंग में हुई। बैंक के निदेशक चो श्याओछ्वान ने कहा कि इस फ़ंड में हिस्सा लेने के लिए देशी-विदेशी निवेशकों का स्वागत है।
नवम्बर 2014 में चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने"एक गलियारे और एक मार्ग"के निर्माण के लिए रेशम मार्ग फ़ंड स्थापित करने का ऐलान किया था। 16 फरवरी को चीनी जन बैंक की बेवसाइट द्वारा जारी खबर के अनुसार यह रेशम मार्ग फ़ंड का प्रचलन गत वर्ष 29 दिसम्बर को औरचारिक तौर पर शुरू हुआ। चीनी विदेशी मुद्रा भंडार, चीनी निवेश लिमिटेड कंपनी, चीनी आयात निर्यात बैंक और चीनी राष्ट्रीय विकास बैंक द्वारा संयुक्त रुप से फंड में पूंजी लगाते हैं। पहले खेप के 10 अरब अमेरिकी डॉलर में विदेशी मुद्रा भंडार ने 6 अरब 50 करोड़ डॉलर दिए।