जन बैंक के अनुसार रेशम मार्ग फंड "रेशम मार्ग आर्थिक कॉरिडोर" और "21वीं सदी समुद्री रेशम मार्ग" की विकास प्रक्रिया में निवेश के मौके ढूंढ़ेगा और संबंधित बैंकिंग सेवा प्रदान करेगा। पूंजी का प्रयोग बुनियादी संस्थापनों के निर्माण, संसाधनों के विकास, औद्योगिक सहयोग और बैंकिंग सहयोग में किया जाता है। चीनी विकास और रूपातंरण समिति के विदेशी आर्थिक अनुसंधान केंद्र के अनुसंधानकर्ता चांग च्यानफिंग के विचार में मार्ग, रेलवे, हवाई अड्डे और बंदरगाह जैसे बुनियादी संस्थापनों के निर्माण, ऊर्जा सप्लाई और सीमेंट व इस्पात से संबंधित उद्योग पर रेश्म मार्ग फंड खास ध्यान देता है।
चीनी जन बैंक के निदेशक चो श्याओछ्वान ने मीडिया के साथ हुए साक्षात्कार में कहा कि फंड में विदेशी संस्थाओं की भागादारी का स्वागत है। वे दूसरे चरण और तीसरे चरण की पूंजी लगा सकेंगी। या तो रेशम मार्ग फ़ंड के उप-कोष स्तरीय सहोयग कर सकेंगे।
(श्याओ थांग)