Web  hindi.cri.cn
    चीन में सीहय्वान
    2015-02-09 17:13:20 cri

     

    सीहय्वान का संक्षिप्त परिचय

    सीहय्वान( चारदीवारी से घिरा आवास ) को सीहफ़ांग भी कहा जाता है, जो उत्तरी चीन के नागरिक आवासों में एक विशेष प्रकार का यौगिक वास्तु निर्माण है। आम तौर पर वह चारदीवारी वाले प्रांगन और प्रांगन के भीतर चारों तरफ़ बने मकानों से घिरा हुआ है और प्रमुख निवासी मकान, पूर्वी व पश्चिमी पक्ष के कमरों और दक्षिणी पक्ष के कमरे से गठित हुआ है। ये सभी मकान चारदीवारी वाले प्रांगन से घिरे हुए हैं, इसलिए इस का नाम सीहय्वान ( चारदीवारी वाला आवास ) रखा गया है।

    सीहय्वान वर्गाकार या आयताकार प्रांगन है, जो सानहय्वान ( तीन तरफ दीवारों से घिरा निवास) के सामने चौकीदारी कमरा जोड़कर घेरा जाता है। चीनी अक्षर"口"के आकार में निर्मित सीहय्वान अरचिनई य्वान ( दुहरा प्रवेश वाला प्रांगन) कहलाता है, चीनी अक्षर"日"के आकार में निर्मित सीहय्वान सानचिनअर य्वान ( तिहरा प्रवेश वाला प्रांगन) कहलाता है और चीनी अक्षर"目"के आकार में निर्मित सीहय्वान सीचिनसान य्वान ( चतुर्प्रवेश वाला प्रांगन) कहलाता है। आम तौर पर बड़े संपन्न परिवार के निवासी आंगन में प्रथम प्रवेश वाला मकान चौकीदार का कमरा है, दूसरा प्रवेश वाला मकान बैठक वाला कमरा है और तीसरा प्रवेश या पिछवाड़े में निजी कमरे या जनाना मकान हैं, जहां महिलाएं या पत्नि व परिजन रहते हैं और आम मेहमानों को अनुमति के बिना अंदर जाने नहीं दिया जाता है। चीन के विभिन्न स्थानों में सीहय्वान की विविध किस्में होती हैं, जिन में पेइचिंग का सीहय्वान सब से प्रसिद्ध है।

    सीहय्वान वाला आवास के सभी मकान दक्षिण से उत्तर की दिशा में फैली अक्ष-रेखा की दोनों ओर सममिति में बनाए जाते हैं और चारदीवारी से बंद स्वतंत्र आंगन होना उस की बुनियादी वास्तु विशेषता है। इस विशेषता के आधार पर एक ऐसी सामाजिक आवासी व्यवस्था कायम हुई है जिसमें पारिवारिक निवास केन्द्र में है, प्रमुख हिस्से में पड़ोसियों के आवास है और कम्युनिटि बस्ती विस्तृत फैली है। साथ ही इस से मानव के मनोभाव से मेल खाने और पारंपरिक संस्कृति एवं पड़ोसियों का सामंजस्यपूर्ण संबंध बनाए रखने का आवासी वातावरण संपन्न हुआ है। सीहय्वान की डिजाइन व संरचना की दृष्टि से उस के मकान व आंगन सममित हैं, भीतरी व बाहरी भागों के बीच अंतर तथा उच्च नीच के फर्क पर जोर दिया जाता है एवं बाहर से अलग थलग स्वतंत्र वातावरण कायम है। वास्तु कला की बुनियादी भावना से देखा जाए, तो सीहय्वान के निर्माण में एकांत वर्यावरण, शांति व संतुष्टि, प्रकृति में आवास तथा स्वतः आनंद की खोज की जाती है। सुविधापूर्ण सीहय्वान में निवासी लोग स्वास्थ्य, जीवन व करियर को बेहतर कर सकते हैं और अपनी जिंदगी व मानसिक विकास को अच्छा भरोसा दे सकते हैं।

    सीहय्वान न केवल जीवनयापन कला का अमली रूप है, बल्कि वह चीनी जनता के पीढ़ी दर पीढ़ी के पूर्वजों की मेहनत व बुद्धिमता की उपज है और चीनी राष्ट्र के संतानों की कला प्रतिभा का निचोड़ है। उसमें चीनी राष्ट्र का लम्बा इतिहास संजोए हुआ है एवं चीनी लोगों की प्रगाढ़ राष्ट्रीय भावना गर्भित है और वह चीनी राष्ट्र की समृद्ध ऐतिहासिक व सांस्कृतिक विरासत भी है।

    1 2 3 4 5 6
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040