Web  hindi.cri.cn
    शी चिनफिंग की भारत की विदेश मंत्री से भेंट
    2015-02-02 19:20:16 cri

    चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 2 फ़रवरी को राजधानी पेइचिंग में भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की।

    मुलाकात के दौरान शी चिनफिंग ने कहा कि पिछले साल सितंबर में भारत की यात्रा के दौरान भारत सरकार और जनता ने मैत्रीपूर्ण व्यवहार किया। यात्रा से जुड़ी यादें अभी तक भी मेरी दिल में ताजा है। मेरी इस यात्रा से चीन-भारत संबंध का विकास एक नये युग में प्रवेश कर चुका है।

    शी चिनफिंग ने ज़ोर देते हुए कहा कि दोनों देशों के नेताओं के बीच बढ़ते हुए आपसी राजनीतिक समझ और कई बड़े मुद्दों पर हुई महत्वपूर्ण आम सहमतियों ने चीन-भारत संबंधों के स्थिर विकास के लिये बड़ा योगदान दिया है। इसलिये दोनों देशों के नेताओं को आपसी संपर्क बनाये रखना जारी रखना चाहिये। साथ ही दोनों देशों के संबंधों के विकास को सही दिशा में लाना चाहिये। इसके अलावा शी चिनफिंग ने कहा कि वे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ज़ल्द ही चीन यात्रा करने का स्वागत करते हैं।

    उन्होंने आगे कहा कि दोनों पक्षों को नयी शताब्दी में मौके का लाभ उठाते हुए विकास की रणनीति में एक दूसरे के साथ जुड़ना चाहिये। साथ ही औद्योगिक पार्क और रेलवे जैसे रणनीतिक सहयोग को ज़ल्द से ज़ल्द पूरा किया जाना चाहिए। जिससे दोनों देशों की कुल 25 अरब जनता को लाभ मिलने के साथ-साथ विश्व आर्थिक विकास में भी बढ़ावा मिल सके। साथ ही दोनों देशों को धैर्य के साथ मौजूदा मतभेदों को नियंत्रण में रखने की ज़रूरत है। ताकि इन मतभेदों से दोनों देशों के व्यापक संबंधों पर बुरा असर न पड़े। इसके अलावा दोनों पक्षों को ईमानदारी से मौजूदा मतभेदों का अच्छी तरह से समाधान करना चाहिये।

    उधर सुषमा स्वराज ने भारतीय राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से शी चिनफिंग को हार्दिक अभिवादन और बधाई दी। उन्होंने कहा कि पिछले साल राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग की भारत यात्रा भारतीय सरकार और जनता के लिये बहुत महत्वपूर्ण है। जिससे दोनों देशों के संबंध को एक नये स्तर पर ले जाया गया है। दोनों देशों के नेताओं के बीच हुई आम सहमतियों को अब सुचारू रुप से लागू की जा रही है। भारत को आशा है कि चीन भारत में पूंजी निवेश का और विस्तार करेगा। साथ ही दोनों देशों के बीच व्यापार में असंतुलन को कम किया जा सकेगा। साथ ही सुषमा स्वराज ने यह भी उम्मीद जतायी कि दोनों पक्षों के बीच वार्ता को मज़बूत कर सीमांत क्षेत्र में मौजूदा मतभेदों का उचित रूप से समाधान किया जा सकेगा। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन का दौरा करने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। आशा है कि दोनों पक्ष ज़ल्दी से यात्रा का संबंधित काम तैयार कर सकेंगे। उन्हें विश्वास है कि मोदी की भावी चीन यात्रा से नयी महत्वपूर्ण उपलब्धियां प्राप्त होंगी।

    (रमेश)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040