Web  hindi.cri.cn
    पेइचिंग में 2015 भारत पर्यटन वर्ष उद्घाटित
    2015-02-02 18:50:43 cri

    चीन की राजधानी पेइचिंग में 2 फ़रवरी को 2015-भारत पर्यटन वर्ष लांच हुआ। चीनी उप प्रधानमंत्री वांग यांग, भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, चीन स्थित भारतीय राजदूत अशोक कंठ, चीनी राष्ट्रीय पर्यटन ब्यूरो के प्रमुख ली चिनज़ाओ और दोनों देशों के पर्यटन जगत के प्रतिनिधियों ने इस उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया।

    चीनी उप प्रधानमंत्री वांग यांग ने कहा कि चीन भारत के पर्यटन संसाधनों का प्रचार करने के लिये समर्थन करने को तैयार है। उम्मीद है कि भारत चीनी पर्यटकों के लिए वीज़ा नीति में नर्मी बरतेगा, भारत आने-जाने की प्रक्रिया को सरल बनाएगा और भाषा, भोजन, दूरसंचार व वित्त समेत पहलुओं में श्रेष्ठ सेवा प्रदान करेगा।

    इस अवसर पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो संदेश भेजकर सभी चीनी लोगों को भारत आने का न्यौता दिया।

    सुषमा स्वराज ने भाषण देते हुए कहा कि भारत-चीन संबंध बढ़ाने के लिये गैर-सरकारी आवाजाही अनिवार्य रहती है। पर्यटन के ज़रिये दोनों देशों की जनता का आदान-प्रदान मज़बूत करने से काफ़ी अहम असर पड़ता है।(लिली)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040