Web  hindi.cri.cn
    पेइचिंग में दूसरा चीन-भारत मीडिया शिखर सम्मेलन आयोजित
    2015-02-02 18:02:21 cri

    भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भाषण देते हुए

    चीनी राज्य परिषद के सूचना कार्यालय एवं भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित दूसरा चीन-भारत मीडिया शिखर सम्मेलन 1 फ़रवरी को पेइचिंग में उद्घाटित हुआ। सम्मेलन के दौरान दोनों देशों के करीब 40 मुख्य मीडिया संस्थाओं के प्रमुख और दर्जनों विशेषज्ञों ने चीन-भारत के मीडिया सहयोग में उत्पन्न समस्याओं और मीडिया के बीच आदान-प्रदान व सहयोग बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया।

    सीआरआई के उप जनरल संपादक रेन छ्यैन ने अपने संबोधन में कहा कि चीन-भारत के रणनीतिक साझेदारी संबंधों के निर्माण में दोनों देशों की मीडिया का महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।

    देखा जा सकता है कि इधर के सालों में चीन और भारत दोनों देशों की मीडिया संस्थाओं ने एक दूसरे देश के बारे में अधिकाधिक रिपोर्ट दी हैं। लेकिन इन रिपोर्टों में नकारात्मक तत्व सबसे ज्यादा देखे गये हैं। दूसरी बात यह है कि दोनों देशों की मीडिया ने अक्सर पश्चिमी मीडिया के हवाले से एक दूसरे देश की रिपोर्टें पेश की हैं। इसे ध्यान में रखते हुए भारतीय वरिष्ठ पत्रकार स्वप्न दास गुप्ता ने कहा कि हमें इसे ठीक करना चाहिए।

    सम्मेलन में यह सुझाव भी दिया गया कि दोनों देश एक दूसरे के पक्ष में ज़्यादा स्थायी संवाददाता भेजे जाएंगे, ताकि दोनों देशों के सामने सच्चे चीन और भारत की छवि दिखायी जा सके।(लिली)

    1 2
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040