Web  hindi.cri.cn
    भारत चीन के अनुभव का अनुसरण करे तो बन सकता है महाशक्तिशाली
    2015-01-01 18:07:21 cri

    प्राइस वाटरहाउस कूपर्स (पीडब्ल्यूसी) ने भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर 30 दिसम्बर 2014 को रिपोर्ट जारी कर कहा कि भारत अब महत्वपूर्ण सुधार के कुंजीभूत वक्त की ओर बढ़ रहा है। भारतीय अर्थव्यवस्था का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) आगामी 20 सालों में 19 खरब डॉलर से बढ़कर 104 खरब डॉलर तक पहुंच जाएगा। यदि सकल घरेलू उत्पाद की दर 9 फीसदी पर पहुंचती है तो भारत में प्रति व्यक्ति आय वर्तमान 1490 डॉलर प्रति वर्ष से बढ़कर 6800 डॉलर प्रति वर्ष हो जायेगा। लेकिन रिपोर्ट में कहा गया कि इस वृद्धि दर को साकार करना आसान नहीं है। पिछले 30 सालों में चीन में जीडीपी की वार्षिक वृद्धि दर 10 प्रतिशत तक पहुंची है। भारत चीन की तरह बड़ी आबादी वाला देश है। यदि भारत इस तरह की वृद्धि का अनुसरण करता है, तो वर्ष 2034 में भारत भी 100 खरब अमेरिकी डॉलर वाला आर्थिक समुदाय बन जाएगा।

    (श्याओयांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040