Web  hindi.cri.cn
    सीआरआई निदेशक का नव वर्ष पर संदेश
    2015-01-01 15:19:54 cri


    2015 आने से पहले चाइना रेडियो इंटरनेशनल(सीआरआई) के निदेशक वांग कनन्येन ने सीआरआई की तरफ़ से रेडियो व इंटरनेट के जरिए विदेशी श्रोताओं बधाई दी। वांग कनन्येन ने कहा कि मानव जाति आवाजाही से आगे विकसित हो रही है, जबकि सभ्यता आवाजाही से और रंगीन हो गयी है। नए साल में सीआरआई विश्व को चीन में हुई रंगीन कहानियां सुनाएगा, साथ ही चीनी जनता के विश्व को और ज्यादा जानने के लिए विश्व के विभिन्न स्थलों में हुई घटनाओं का चीनी जनता को परिचय देगा। नीचे वांग कनन्येन का संदेश है।

    प्रिय श्रोता दोस्तो, दर्शकों व नेटीजन,

    2015 आने वाला है। इस शुभ अवसर पर मैं सीआरआई और मैं अपनी ओर से आप लोगों को शुभकामना देना चाहता हूं। आशा है कि आप लोग नए साल में खुश और सुखमय व सकुशल रहेंगे।

    2014 में नए चीन की स्थापना की 65वीं वर्षगांठ है। चीनी जनता ने जातीय पुनरुत्थान और चीनी सपने को साकार करने के रास्ते में मजबूत कदम बढ़ाया है। 2014 में चीन द्वारा तमाम सुधार गहरा करने का पहला साल है। सीआरआई ने भी नए आधुनिक समग्र अंतर्राष्ट्रीय मीडिया ग्रुप के निर्माण में नयी उपलब्धियां हासिल की है।

    2014 में विश्व के विभिन्न स्थलों के मित्र पहले की ही तरह चीन और सीआरआई पर ध्यान देते रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई श्रोता रोलेन्ड नेओ ने कहा कि सीआरआई के जरिए मैंने देखा चीन अंतर्राष्ट्रीय मंच पर ज्यादा से ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। मैं आप लोगों को शुक्रिया देना चाहता हूं। सीआरआई से चीन और हमारे बीच संबंध और घनिष्ट हो गया।

    प्रिय मित्रों, आप लोगों का ख्याल व प्रोत्साहन हमारे काम की सबसे बड़ी प्रेरणा शक्ति है। यहां मैं आप लोगों को हार्दिक धन्यवाद देना चाहता हूं।

    पिछले साल विश्व के पत्रकारों, संपादकों और मीडिया संस्थाओं के जरिए हमने हमारी नजर विश्व के हर एक कोने पर रखी है। हम विश्व अर्थव्यवस्था के पुनरुत्थान के प्रति खुश हैं, अस्तित्व वातावरम में सुधार करने के लिए प्रयास करने वाले लोगों के प्रति आभार प्रकट किया, ईबोला वाइरस से ग्रस्त मित्रों को सद्भावना दी।

    आज हालांकि हम विभिन्न देशों में रहते हैं, हमारे बीच संपर्क और विस्तृत व घनिष्ट हो चुका है। विश्व दिन ब दिन एक आपसी संपर्क व सहअस्तित्व होने वाली साझी नियति का समुदाय बनता रहा है।

    मनुष्य आपसी आवाजाही से आगे विकास करता है और सभ्यता आवाजाही से और रंगीन हो सकती है।

    चीन विश्व को जानने की कोशिश कर रहा है। आशा है कि विश्व के व्यापक लोग भी चीन को जानने का प्रयास करेंगे। केवल समझ को प्रगाढ़ करने से और ज्यादा विश्वास व सहयोग एवं और कम मुठभेड़ व गलतफहमियां मिल सकेंगी।

    चीन का विश्व को जानना, विश्व के चीन को जानना और चीनी जनता व विभिन्न के विभिन्न देशों की जनता के बीच आदान-प्रदान व मैत्री को प्रगाढ़ करना सीआरआई का प्राथमिकता कार्य है।

    नए साल में हम विश्व को चीन के और ज्यादा दृष्टिकोण को बताऐंगे, आप लोगों के देशों में हुई भावुक कहानियों का उपभोग करेंगे, चीनियों को विश्व के बारे में और चीन के प्रति आप लोगों के विचार बताऐंगे।

    हालिया इंटरनेट के निरंतर विकास के युग में सूचना प्रसार जारी रहा है। विश्व बहुत बड़ा है, लेकिन दूर नहीं।

    हाल में सीआरआई 65 भाषाओं में रेडियो, टेलिविजन, अखबार, इंटरनेट और एपीपी आदि मल्टी मीडिया के जरिए विश्व को रिपोर्टिंग करता है।

    नए साल में हम मल्टी मीडिया के मेल विकास के कदम बढ़ाएंगे। खासतौर पर हम इंटरनेट युग के नए प्रसारण माध्यमों की मदद में आप लोगों को विश्व के विभिन्न स्थलों के प्रेस व कहानियां सुनाऐंगे। हमें विश्वास है कि नये प्रसारण के जरिए हम और आप लोगों के बीच संबंध और घनिष्ट होगा, हमारे बीच और सुविधापूर्ण व तेज आवाजाही कर सकेंगे। हमारे बीच आपसी समझ व मैत्री को आगे बढ़ सकेगी।

    अंत में मैं फिर एक बार आप लोगों को नव वर्ष की शुभकामना देना चाहता हूं। आशा है कि आप लोग सकुशल व सुखी रहेंगे।

    श्रोता दोस्तो, अभी आप ने सीआरआई के निदेशक वांग कनन्येन का 2015 नव वर्ष बयान सुना। हमारी शुभकामना है कि हर एक व्यक्ति नये साल में खुश रहे। नये साल में आप लोगों का जीवन और सुन्दर हो।

     

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040