Web  hindi.cri.cn
    बांग्लादेश, चीन, भारत व म्यांमार आर्थिक कॉरिडोर संबंधी बैठक
    2014-12-19 18:57:09 cri

    बांग्लादेश, चीन, भारत व म्यांमार आर्थिक कॉरिडोर के संयुक्त कार्य दल की दूसरी बैठक 18 दिसंबर को बांग्लादेश के कोक्स बाजार में आयोजित हुई। चार देशों के कार्य दल के सदस्य और संबंधित सरकारी विभागों, अनुसंधान संस्थाओं और कारोबारों के प्रतिनिधियों ने बैठक में हिस्सा लिया। चीनी राष्ट्रीय विकास व सुधार कमेटी के उप महासचिव वांग ईमिंग बैठक में उपस्थित थे।

    बैठक में चार देशों द्वारा प्रस्तुत संबंधित रिपोर्टों पर विचार विमर्श किया गया और आपसी संपर्क व सहयोग, ऊर्जा, पूंजी निवेश, कार्गो व सेवा व्यापार तथा व्यापारी सुविधाकरण, अनवरत विकास, गरीबी उन्नमूलन, मानव संसाधन और मानव आदान-प्रदान आदि अहम क्षेत्रों में सहयोग करने की कल्पना और आगे बढ़ाने की प्रणाली के निर्माण आदि पर व्यापक चर्चा हुई। बैठक में चार देशों द्वारा किए गए प्रयासों और प्राप्त की गयी सक्रिय प्रगति की पुष्टि की गयी। विभिन्न पक्षों ने वचन दिया कि वे आपसी विश्वास, एक दूसरे का सम्मान करने, निर्पक्ष व आपसी लाभ, यथार्थ व कारगर, बहुपक्षीय समान उदार के सिद्धांत के आधार पर बांग्लादेश, चीन, भारत व म्यामार आर्थिक कॉरिडोर को आगे विकसित करेंगे। साथ ही क्षेत्रीय शांति व स्थिरता की रक्षा करने और आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने के लिए योगदान देंगे।

    बैठक में निर्णय लिया गया कि 2015 के आखिरी कुछ महीनों के दौरान भारत में संयुक्त कार्य दल की तीसरी बैठक आयोजित होगी। इस मौके पर चार देशों की संयुक्त अनुसंधान रिपोर्ट जारी की जाएगी और चार देशों की सरकारों के बीच सहयोग व्यवस्था की स्थापना पर भी सलाह मश्विरा होगा।

    (श्याओयांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040