Web  hindi.cri.cn
    एमएच 370 विमान की कोई सूचना अबतक नहीं
    2014-11-27 18:17:35 cri

    ऑस्ट्रेलिया के मलेशिया एयरलाइंस के विमान एमएच 370 की खोज के संयुक्त समन्वय केंद्र के जनरल समन्वयक जुडिथ चिल्क ने 26 नवंबर को आयोजित न्यूज़ ब्रीफिंग में कहा कि संबंधित जहाजों ने 7000 वर्ग किलोमीटर वाले समुद्री क्षेत्र में खोज की है, पर अभी तक कोई खबर नहीं मिली। लेकिन खोज कार्य अब भी जारी है। समन्वय केंद्र नियमित समय पर ताज़ा स्थिति जारी करेगा और दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार लोगों के परिजनों से संपर्क रखेगा।

    इस केंद्र द्वारा 26 नवंबर को जारी ताजा समाचार के अनुसार अभी तीन जहाज एमएच 370 की खोज में जुटे हुए हैं। खोज का समुद्री क्षेत्र पश्चिम ऑस्ट्रेलिया के समुद्र तट से लगभग 2300 किलोमीटर दूर है।

    चिल्क के अनुसार इस समय दक्षिणी गोलार्ध में ग्रीष्मकाल का मौसम है, इसलिये मौसम खोज कार्य के लिये लाभदायक है। वर्तमान टीम का मुख्य कार्य सर्दी आने से पहले 60 हजार वर्ग किलोमिटर के क्षेत्र की खोज को पूरा करना है।

    चंद्रिमा

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040