Web  hindi.cri.cn
    समुद्री रेशम मार्ग के निर्माण से जुड़ी संगोष्ठी आयोजित
    2014-11-22 18:44:34 cri

    बोआओ एशिया मंच और श्रीलंका के पाथफाइंडर फाउंडेशन ने 21 नवंबर को कोलंबो में 21वीं सदी समुद्री रेशम मार्ग के निर्माण से जुड़ी संगोष्ठी आयोजित की।

    चीन और श्रीलंका के नेताओं, उद्यमों और विशेषज्ञों समेत 200 से अधिक प्रतिनिधियों ने श्रीलंका की भौगोलिक और आर्थिक श्रेष्ठता से समुद्री रेश्म मार्ग का निर्माण बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया।

    बोआओ एशिया मंच के उपाध्यक्ष चंग फेई येन ने कहा कि चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग द्वारा प्रस्तुत समुद्री रेशम मार्ग का प्रस्ताव न सिर्फ वैश्वीकरण का रूझान है, बल्कि एशियाई देशों द्वारा विश्व आर्थिक चुनौतियों का सामना करने और आर्थिक वृद्धि बढ़ाने का अहम माध्यम है। चीन दक्षिण एशिया के विभिन्न देशों के साथ क्षेत्रीय आर्थिक विकास बढ़ाना चाहता है, ताकि सहयोग का नया युग खुल सके।

    (ललिता)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040