चीन लोक गणराज्य और म्यांमार संघीय गणराज्य ने 14 नवम्बर को नेपई ताव में द्विपक्षीय रणनीतिक सहयोग को गहराने पर एक संयुक्त वक्तव्य जारी किया।
वक्तव्य में कहा गया कि चीन म्यांमार की स्वतंत्रता, प्रभुसत्ता व प्रादेशिक अखंडता का सम्मान करता है, म्यांमार के घरेलू सुधार व विकास में प्राप्त प्रगति का सक्रिय मूल्यांकन करके म्यांमार की घरेलू शांति प्रक्रिया का समर्थन करता है, और म्यांमार द्वारा घरेलू स्थिरता व विकास को आगे बढ़ाने के लिए दिए गए प्रयास का समर्थन करता है। म्यांमार एक चीन की नीति पर कायम रहेगा। म्यांमार चीन लोक गणराज्य को चीन का प्रतिनिधित्व करने वाली एकमात्र कानूनी सरकार मानता है। म्यांमार थाईवान, तिब्बत व शिनच्यांग आदि समस्याओं पर चीन के रुख का दृढ़ समर्थन करता है और चीन के शांतिपूर्ण महान कार्य का भी पूर जोर से समर्थन करता है।
वक्तव्य में दोनों देशों ने द्विपक्षीय आर्थिक व व्यापारिक सहयोग को आगे बढ़ाने, वित्तीय क्षेत्र के सहयोग को मजबूत करने, सांस्कृतिक आदान प्रदान को प्रगाढ़ करने आदि अनेक सहमतियां हासिल कीं। साथ ही दोनों पक्षों ने संयुक्त राष्ट्र संघ सहित अनेक बहुपक्षीय क्षेत्रों में समन्वय व सहयोग को और घनिष्ट करने पर मंजूरी भी दी।
(श्याओयांग)