Web  hindi.cri.cn
    एपेक शिखर सम्मेलन में पेईचिंग कार्यक्रम और प्रथम स्मृति बयान पारित
    2014-11-11 19:19:00 cri

    चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 11 नवंबर की दोपहर बाद एपेक शिखर सम्मेलन के संवाददाता सम्मेलन में भाग लिया। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में पारित भविष्य के उन्मुख मिलकर एशिया-प्रशांत साझेदारी का निर्माण यानी एपेक की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ बयान एपेक के इतिहास में प्रथम स्मृति बयान है।

    शी चिनफिंग ने कहा कि 22वां एपेक शिखर सम्मेलन सफलता के साथ संपन्न हुआ है। सम्मेलन पर विभिन्न सदस्य देशों के नेताओं ने एशिया-प्रशांत साझेदारी के निर्माण से केंद्रित क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण, आर्थिक सृजन, सुधार औऱ वृद्धि को बढाने ,चौतरफा तौर पर आधारभूत संस्थापनों और पारस्परिक संपर्क के निर्माण को मजबूत बनाने पर विचार विमर्श किया और व्यापक समानताएं प्राप्त कीं।

    शी चिनफिंग ने बताया कि शिखर सम्मेलन में पेईचिंग

    कार्यक्रम: समावेशी, सृजन, पारस्परिक संपर्क वाले एशिया-प्रशांत का निर्माण--एपेक के नेताओं की घोषणा और एपेक की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ बयान दो दस्तावेज पारित किये गये।

    शी चिनफिंग ने बल देकर कहा कि इन दस्तावेजों ने एशिया-प्रशांत विकास की दिशा, उद्देश्य और कदम स्पष्ट किया है। यह सम्मेलन एशिया-प्रशांत सहयोग के नये दौर में प्रवेश करने के बाद आयोजित एक महत्वपूर्ण सम्मेलन है और एपेक के बृहद परिवार का एक भव्य मिलन समारोह भी। विभिन्न सदस्यों के प्रयास से सम्मेलन ने बड़ी उपलब्धि प्राप्त की और निर्धारित लक्ष्य पूरा किया। विभिन्न सदस्य एपेक की इस सफलता से संतुष्ट हैं।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040