Web  hindi.cri.cn
    सीमांत क्षेत्र में शांति बनाए रखने के समान प्रयास करें, चीन और भारत
    2014-10-31 10:29:38 cri

    सीमांत क्षेत्र में शांति बनाए रखना चीन और भारत के बीच संपन्न महत्वपूर्ण आम मतैक्य है। इसके लिये दोनों देशों को समान प्रयास करना चाहिए। चीनी रक्षा मंत्रालय के न्यूज़ प्रवक्ता यांग युच्युन ने 30 अक्तूबर को यह बात कही।

    उन्होंने परिचय देते हुए कहा कि अक्तूबर के मध्य में चीन और भारत ने नई दिल्ली में सीमावर्ती मामले पर परामर्श और समन्वय कार्य व्यवस्था का सम्मेलन आयोजित किया। जिसमें सीमांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता को बनाए रखने के कदमों पर कई आम मतैक्य प्राप्त हुए, जो अधिकतर सेना से संबंधित है। उदाहरण के लिये दोनों पक्षों ने इस बात को मंज़ूरी दी कि एक दूसरे की सेनाओं के मुख्यालयों, पड़ोसी सैन्य क्षेत्रों और सीमांत बलों के बीच नियमित वार्ता व्यवस्था स्थापित की जाए, सीमांत क्षेत्र में वार्ता करने के अधिक स्थल स्थापित किए जाएं, दोनों देशों की सेनाओं के मुख्यालयों के बीच हॉट लाइन की स्थापना की जाए और सीमांत बलों के बीच दूरसंचार संपर्क स्थापित किया जाए।

    यांग यूच्युन ने कहा कि ये मतैक्य संपन्न होना बहुत सक्रिय कदम है। जो गत सितंबर में चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों द्वारा संपन्न《संयुक्त वक्तव्य》का कार्यान्वय है। यह चीन और भारत के बीच सीमांत मुद्दे से संबंधित सिलसिलेवार समझौतों और संधियों का ठोस कदम है। यांग युच्युन के अनुसार इन मतैक्यों से चीनी और भारतीय सेना के बीच, खासकर दोनों देशों के सीमांत बलों के बीच संपर्क और संबंध मज़बूत करने और सीमांत मामले के निपटारे में मददगार सिद्ध होगा।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040