चीनी राष्ट्रीय पर्यटन ब्यूरो और मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकार द्वारा आयोजित 8वां एपेक पर्यटन मंत्रिस्तरीय सम्मेलन मकाओ में आयोजित हुआ। जिसमें एपेक के 21 सदस्यों और 3 पर्यवेक्षक देशों के पर्यटन मंत्रियों और प्रतिनिधियों, विश्व पर्यटन संगठन, एशिया प्रशांत पर्यटन संघ आदि अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के 150 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन में मौजूद प्रतिनिधियों ने मकाओ घोषणा पत्र पारित किया। ताकि एशिया प्रशांत में पर्यटक सहयोग बढ़ सके। चीनी उप प्रधानमंत्री वांग यांग ने सम्मेलन में भाषण देते हुए कहा कि चीन और एशिया प्रशांत क्षेत्र के बीच पर्यटक सहयोग बहुत घनिष्ठ बना है। चीन को आशा है कि वह एपेक के साथ चौतरफा पर्यटन सहयोग कर सकेगा।
सम्मेलन में पारित मकाओ घोषणा पत्र के अनुसार विभिन्न आर्थिक समुदायों को पर्यटक सहयोग बढ़ाना चाहिए। चीनी राष्ट्रीय पर्यटन ब्यूरो के प्रभारी शो छीवेइ ने कहा कि मकाओ घोषणा पत्र से एशिया प्रशांत क्षेत्र के पर्यटन बाजारों की एकता के लिये अधिक अच्छा वातावरण तैयार होगा।
सम्मेलन में मौजूद प्रतिनिधियों ने चीन के साथ पर्यटन सहयोग बढाने की आशा जतायी। थाइलैंड की पर्यटन और खेल मंत्री कोबकर्न वाट्टानवरंगाकू ने कहा कि चीन थाइलैंड का अहम महत्वपूर्ण पर्यटन बाजार है। लोगों को आकर्षित करने के लिये थाइलैंड और अधिक यात्रा स्थलों का विकास कर रहा है।
(रूपा)