Web  hindi.cri.cn
    गाजा युद्ध-विराम समझौते के उल्लंघन पर बान की मून निराश
    2014-08-20 19:14:30 cri

    संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने 19 अगस्त को अपने प्रवक्ता के जरिए बयान जारी किया। इसमें उन्होंने गाजा पट्टी में अस्थायी युद्ध-विराम समझौते का विरोध किए जाने संबंधी कार्रवाई की निंदा की। साथ ही उन्होंने फिलीस्तीन व इजराइल से जल्द से जल्द दीर्घकालिक युद्ध-विराम समझौता संपन्न करने की अपील की।

    बयान के अनुसार पूर्व निर्धारित 19 अगस्त को समाप्त गाजा में अस्थायी युद्ध-विराम समझौते का उल्लंघन किया गया। बान की मून ने कड़ी शब्दों से इसकी निंदा करते हुए फिलीस्तीन व इजराइल के बीच फिर से मुठभेड़ होने पर निराशा जताई।

    बयान में कहा गया है कि गाजा पट्टी में लोगों को बेहतर भविष्य व स्थायी सुरक्षा की इच्छा है, जो मिस्र की राजधानी काहिरा में हो रही वार्ता पर निर्भर करता है। बान की मून ने फिलीस्तीन व इजराइल के वार्ता प्रतिनिधियों से लोगों को निराश न करने और जल्द से जल्द दीर्घकालिक युद्ध-विराम समझौता संपन्न करने की अपील की।

    (मीनू)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040