Web  hindi.cri.cn
    नेपाल बारिश और भूस्खलन से 105 मरे
    2014-08-19 18:25:33 cri

    पिछले कुछ दिनों से नेपाल में हुई मूसलाधार बारिश और भूस्खलन से 105 लोगों की मौत हो चुकी है, अन्य 136 लापता हुए हैं।

    नेपाली गृह मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक नेपाल में लगभग 20 हजार मकान बारिश में क्षतिग्रस्त हुए हैं और अन्य 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

    नेपाली रेड क्रॉस ने 18 अगस्त की रात को कहा कि आरंभिक आकड़ों के अनुसार नेपाल के 75 गांवों में से 18 व्यापक रूप से प्रभावित हुए हैं। कुल 17 लाख 30 हजार लोग आपदा की चपेट में हैं।

    नेपाली संविधान निर्माण सम्मेलन ने एक हफ्ते में बैठक बंद करने का एलान किया और सांसदों से पीड़ित लोगों को मदद देने के लिये अपने निर्वाचन क्षेत्र वापस लौटने का आग्रह किया गया। नेपाल सरकार ने प्रधानमंत्री भवन में राहत समन्वय कमेटी का भी गठन किया।

    (रूपा)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040