Web  hindi.cri.cn
    चीन-दक्षिण एशिया वाणिज्य मंच का शिक्षा शाखा मंच उद्घाटित
    2014-06-06 10:47:50 cri

    दूसरा चीन-दक्षिण एशिया वाणिज्य मंच का शिक्षा शाखा मंच 5 जून को चीन के युन्नान प्रांत के खुनमिंग शहर में उद्घाटित हुआ। चीन और दक्षिण एशिया के अनेक हाई स्कूलों के प्रिंसिपल एवं विद्वान एकत्र होकर चीन व दक्षिण एशिया के क्षेत्रीय विकास में सुयोग्य व्यक्तियों की चुनौतियों का सामना करने पर विचार विमर्श किया।

    इस मंच का विषय खुलेपन, सहयोग, दक्षिण एशिया के शैक्षिक अर्थतंत्र का विकास को आगे बढ़ाए----अनवरत शिक्षा की निहित शक्ति एवं आवाजाही है। भारतीय कोलकाता विश्वविद्यालय, नेपाली काठमांडू इंजीनियरिंग अकादमी और पाकिस्तान, बांग्लादेश व श्रीलंका आदि छह दक्षिण एशियाई देशों से आए 9 विश्वविद्यालयों, थाईवान के तीन विश्वविद्यालय और चीन के युन्नान ओपन विश्वविद्यालय आदि स्कूलों के प्रिंसिपलों व विद्वानों ने शिक्षा से दक्षिण एशिया के आर्थिक व सामाजिक विकास को आगे बढ़ाने, विभिन्न ओपन विश्वविद्यालयों के विकास फॉर्मूलें, सुदूर शिक्षा विचारधारा व अनुभव जैसे मुद्दों पर गहन रूप से विचार विमर्श किया।

    गौरतलब है कि चीन-दक्षिण एशिया वाणिज्य मंच का शिक्षा शाखा मंच दक्षिण एशिया के उन्मुख अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा मंच है, जो युन्नान ओपन विश्वविद्यालय द्वारा दक्षिण पूर्व एशिया और दक्षिण एशिया के लिए खोलने और अंतर्राष्ट्रीयकरण की प्रक्रिया को तेज़ करने का उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है।

    (श्याओयांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040