गैरभौतिक सांस्कृतिक विरासत कानून का कार्यांवयन नियम 1 जून को तिब्बत में लागू होगा। इसके तहत तिब्बत में गैरभौतिक सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण एक नए चरण में गुजर रहा है। तिब्बत चीन का 14वां प्रांत बन गया है, जहां गैरभौतिक सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण से जुड़े स्थानीय नियम कार्यांवित होता है।
तिब्बत के सांस्कृतिक विभाग की अधिकारी रन शू छ्योंग ने कहा कि तिब्बत में व्यापक गैरभौतिक सांस्कृतिक विरासत मौजूद हैं। 2005 में संरक्षण परियोजना शुरू होने के बाद से लेकर अब तक केन्द्र सरकार और तिब्बत ने क्रमशः 12 करोड़ 70 लाख चीनी युआन की पूंजी लगाई है।
गौरतलब है कि सिलसिलेवार कदमों के चलते तिब्बत में गैरभौतिक सांस्कृतिक विरासतों का अच्छा संरक्षण और विकास हो रहा है। तिब्बती ओपेरा और गेसार संयुक्त राष्ट्र गैरभौतिक सांस्कृतिक विरासत की नामसूचि में शामिल हुए।
(ललिता)