श्रीलंका चीन के 21वीं शताब्दी में समुद्री सिल्क रोड की स्थापना करने के विचार का समर्थन करता है। समुद्री सिल्क रोड की स्थापना से संबंधित देशों के बीच आपसी संचार में सुधार होगा और आम विकास को आगे भी बढेगा। हाएनान प्रांत में 2014 बोआओ एशिया मंच के मीडिया प्रमुखों का गोल मेज सम्मेलन में भाग लेते हुए श्रीलंका की सबसे बड़े राजकीय समाचार पत्र समूह यानी एसोसिएटेड न्यूजपेपर ऑफ सीलोन लिमिटेड के प्रधान संपादक सीलारतने सेनारथ ने यह बात कही।
सीलारतने सेनारथ ने कहा कि 21वीं शताब्दी में समुद्री सिल्क रोड की स्थापना के उपाय से संबंधित देशों के लोगों के बीच संचार और आपसी समझ मजबूत होगा। उन्होंने आगे कहा कि विभिन्न देशों और विभिन्न संस्कृतियों के बीच संचार एवं सहयोग को आगे बढाने के दौरान मीडिया अहम रोल निभा सकेगी। न्यायसंगत व शांतिपूर्ण माहौल बनाने और विभिन्न संस्कृतियों के बीच आपसी सम्मान की सहायता करने के लिये सभी मीडियाओं को पूर्ण प्रयास करना चाहिये।
(हैया)