Tuesday   Jul 15th   2025  
Web  hindi.cri.cn
《समय कहां गया》ब्रिक्स देशों के बीच फिल्म सहयोग मज़बूत होगा
2017-06-27 15:12:55 cri


फिल्म《समय कहां गया》के ब्राजिली भाग《कुआंडो आ तेरा ट्रेम》(Quando a Terra Treme)

इस संयुक्त फिल्म के ब्राजिली भाग का नाम है《कुआंडो आ तेरा ट्रेम》(Quando a Terra Treme), इसका अर्थ है कांपती हुई पृथ्वी । इस फिल्म के निर्देशक वॉल्टर सेलेस (Walter Salles) है, जबकि फिल्म पटकथा लेखक गैबरिएला अल्मीडा (Gabriela Almeida) हैं। छंगतु में आयोजित ब्रिक्स फिल्म महोत्सव के दौरान हमारे संवाददाता की मुलाकात गैबरिएला अल्मीडा से हुई। उन्होंने फिल्म《समय कहां गया》की थीम पर अपने विचार और ब्राजिली भाग की शूटिंग के पीछे की कहानी सुनाई। गैबरिएला ने कहा: "《समय कहां गया》ने हमसे एक सवाल पूछा है। मेरे विचार में हमारे सामने मौजूद सवाल समय की अनिश्चितता ही है। हम आज के समय में रहते हैं और भविष्य की प्रतिक्षा करते हैं। इसके साथ ही हम बीते हुए समय का सिंहावलोकन भी करते हैं। समय के संबंधित थीम के उन्मुख मेरा विचार है कि ब्राज़िली जनता भी अनिश्चितता में जीवन बीता रही है।"

फिल्म《समय कहां गया》के ब्राजीली भाग《कुआंडो आ तेरा ट्रेम》में एक लौह की खान के ढहने में जिंदा बचे माँ और बेटे की विपदा के बाद की कहानी दिखाई गई है। गैबरिएला ने कहा कि उन्होंने फिल्म निर्देशक और दूसरे प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ खूब विचार विमर्श किया और फिर फिल्म की शूटिंग ब्राज़िल के एस्ताडो दे मिनास गेरैस (Estado de Minas Gerais) स्टेट में स्थित मारियाना (Mariana) शहर तय किया गया। इसकी वजह बताते हुए फिल्म पटकथा लेखक गैबरिएला ने कहा:

"फिल्म बनाने के लिए शुरु में हमने निर्देशक वॉल्टर सेलेस और दूसरे कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श किया। यह पूरी फिल्म के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। अंत में हमने एक समान रुचि वाले विषय प्राप्त किया। उस समय एस्ताडो दे मिनास गेरैस स्टेट के मारियाना शहर में एक विपदा हुआ। यह शहर बहुत छोटा होने के बावजूद कई खान उपलब्ध हैं। इस विपदा से पूरे शहर को भारी विनाश हुआ। इस दुर्घटना से हम संभवतः'समय कहां गया'वाले सवाल का जवाब मिल गया। भविष्य के प्रति हमें आशावान होना चाहिए। हमें मुसिबतों का सामना करना चाहिए। यह समय के बारे में और याद से जुड़ा एक प्रमुख विषय है।"

1  2  3  4  5  6  7  8  
आप  की  राय  लिखें
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
कोई टिप्पणी नहीं
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040