Web  hindi.cri.cn
खेल मंत्री वियज गोयल की अगुवाई में 200 भारतीय युवाओं का प्रतिनिधिमंडल चीन दौरे पर
2017-06-11 14:50:21 cri

खेल मंत्री विजय गोयल और चीन स्थित भारतीय राजदूत विजय गोखले के साथ

चीन में 9 से 17 जून तक यात्रा कर रहा भारतीय युवा प्रतिनिधिमंडल पेइचिंग, हफ़ेई, चांग्शा, क्वांगचो और शंघाई की यात्रा करेगा। इस नौ दिनों की यात्रा से युवाओं को शिक्षा, संस्कृति, खेल, शहरी नियोजन, कौशल विकास, कृषि, उद्योग और उद्यमिता के क्षेत्र में चीन द्वारा किए गए विकास को जानने और समझने का अवसर मिलेगा। प्रतिनिधिमंडल यात्रा के दौरान चीनी युवाओं, शिक्षाविदों, उद्यमियों और युवा नेताओं के साथ भी बातचीत करेगा।

बता दें कि युवा एक्सचेंज 2017 समारोह का आयोजन भारत सरकार के खेल मंत्रालय और चीन के ऑल चाईना यूथ लीग मिलकर कर रहे हैं। पिछले साल भारत के विभिन्न प्रांतों से आए 200 युवाओं ने दो अलग-अलग ग्रुपों में पेइचिंग, नानचिंग, शियान, क्वेइलिन, छंगतु, शांगहाई और क्वांगचो का सघन भ्रमण किया था।

(अखिल पाराशर)

1  2  3  4  5  
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040