• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-10-22 21:43:28    
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नव निर्वाचित नेतृत्वकारी समूह के सदस्यों का परिचय

cri

 

                                              श्री ह क्वो छ्यांग
श्री ह क्वो छ्यांग वर्ष 1943 के अक्तूबर माह में दक्षिणी चीन के हूनान प्रांत की श्यांगश्यांग कांऊटी में जन्म हुए । वर्ष 1966 के जनवरी में उन्हें चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सदस्यता मिली । वर्ष 1966 के सितंबर में सरकारी नौकरी मिली । वे पेइचिंग रसायन उद्योग कालेज के ओपियो रसायनिक विभाग से स्नातक हुए और उन्हें उच्च स्तरीय इंजीनियर की डिग्री प्राप्त हुई । श्री ह क्वो छ्यांग अब चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के पोलित  ब्यूरो की स्थायी कमेटी का सदस्य , केंद्रीय अनुशासन निरीक्षण कमेटी का सचिव तथा केंद्रीय संगठन विभाग का मंत्री   रह चुके हैं । वर्ष 1991-1996, रसायन उद्योग मंत्रालय का उप मंत्री रहे । वर्ष 1996-1997, फूच्येन प्रांत की पार्टी कमेटी का उप सचिव तथा कार्यवाहक गवर्नर रहे । वर्ष 1999-2002, छूंगछींग शहर की पार्टी कमेटी का सचिव रहे । वर्ष 2002-2007, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के पोलिट ब्यूरो का सदस्य , केंद्रीय सचिवालय का सचिव तथा केंद्रीय संगठन मंत्रालय का मंत्री रहे । वर्ष 2007 से आज तक वे चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी  के पोलित ब्यूरो की स्थायी कमेटी का सदस्य , केंद्रीय अनुशासन निरीक्षण कमेटी का सचिव तथा केंद्रीय संगठन मंत्रालय का मंत्री रहे हैं । श्री ह क्वो छ्यांग पार्टी की 12वीं,13वीं और 14वीं केंद्रीय कमेटी का वैकल्पिक सदस्य , 15वीं, 16वीं और 17वीं केंद्रीय कमेटी का सदस्य , 16वीं केंद्रीय पोलित ब्यूरो के सदस्य रहे , केंद्रीय सचिवालय के सचिव रहे , और वे 17वीं केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो की स्थायी कमेटी  का सदस्य  और पार्टी की केंद्रीय अनुशासन कमेटी का सदस्य , स्थायी सदस्य और सचिव निर्वाचित किये गये हैं ।

1 2 3 4 5 6 7 8 9