चीन में मेहमान के रवाना होने से पहले मेज़बान अक्सर उन्हें लिफ़्ट के पास गाड़ी या बस स्टेशन तक जा कर विदा करते हैं। यदि उन के पास निजी गाड़ी है, तो वे संभवतः अपनी गाड़ी में मेहमानों को उन के घर तक छोड़ेंगे। यह प्रथा पश्चिमी देशों से भिन्न है। पश्चिमी देशों के लोग अक्सर फिर मिलेंगे बोलने के बाद अपना द्वार बंद कर लेते हैं।