Web  hindi.cri.cn
    20160829 जी-20 हांगचो शिखर सम्मेलन विश्व आर्थिक प्रबंधन में नई उम्मीद जगाएगा
    2016-08-29 14:47:53 cri

    Alibaba.com छोटे और मझोले कारोबारों को ई-कॉमर्स सेवा प्रदान करेगा

    दोस्तों, आप जानते हैं कि जी-20 का शिखर सम्मेलन शीघ्र ही चीन के हांगचो में आयोजित होगा। चीन की मशहूर ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा समूह हांगचो की ही कंपनी है। Alibaba.com ग्रुप में सबसे पहला स्थापित ब्रांड है। पिछले 17 वर्षों में Alibaba.com दुनिया के छोटे और मझोले कारोबारों को व्यापार करने में सहायता देने में जुटा है। अब तक Alibaba.com की सेवा विश्व के 190 से अधिक देशों और क्षेत्रों में फैल चुकी है।

    Alibaba.com के वैश्विक आपूर्तिकर्ता विभाग की प्रमुख चुओ श्याओहोंग ने कहा कि अलीबाबा समूह दुनिया भर के छोटे और मझोले कारोबारों को ई-कॉमर्स सेवा प्रदान करता है। उपभोक्ताओं को अपनी मांग के अनुसार सबसे उचित समाधान मिल सकता है। Alibaba.com वैश्विक कारोबारों के बीच पुल के रूप में मुख्यतः खरीददारी, थोक बिक्री और आयात-निर्यात का व्यापार करता है। Alibaba.com वस्तुओं का निर्यात करने में न सिर्फ़ चीनी उद्यमियों को मदद देता है, बल्कि वैश्विक कारोबारों की भी सहायता करता है।

    "Alibaba.com पर उपभोक्ताओं की संख्या 10 करोड़ से भी ज़्यादा है, जो अधिकांश अमेरिका और यूरोप से आते हैं। हाल के वर्षों में भारत, ब्राज़ील और ऑस्ट्रेलिया के उपभोक्ताओं की संख्या भी तेज़ी से बढ़ रही है। दक्षिण एशिया की बात कहें, तो पाकिस्तान के 4 लाख से अधिक उपभोक्ता Alibaba.com पर सक्रिय हैं। वे मुख्यतः कपड़े, चमड़ा उत्पाद, स्वास्थ्य उत्पाद, खाद्य और पेय, खेल और मनोरंजन से जुड़े व्यापार करते हैं।"

    अलीबाबा ग्रुप की ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म के ज़रिए बहुत से छोटे और मझोले कारोबारों ने अपने उत्पादों का विश्व बाज़ार में निर्यात किया है। पाकिस्तान के एक छोटे कारोबार के मेनेजर हुसैन ने कहा कि पहले वे एक आम कर्मचारी थे और उनका मासिक वेतन सिर्फ़ 160 अमेरिकी डॉलर था। Alibaba.com की मदद से दो साल के भीतर ही वे हर वर्ष 10 लाख डॉलर का मुनाफ़ा कमाने में सफल हुए। Alibaba.com के वैश्विक आपूर्तिकर्ता विभाग की प्रमुख चुओ श्याओहोंग ने कहाः

    "परंपरागत व्यापार करने वाले बहुत से उपभोक्ताओं की ई-कॉमर्स के बारे में जानकारी काफ़ी नहीं है। हम स्थानीय सहयोग साझेदारों के साथ संपर्क कर रहे हैं, ताकि स्थानीय भाषा और तरीके से उपभोक्ताओं को और सुविधाजनक सेवा दी जा सके।"

    जी-20 के हांगचो शिखर सम्मेलन के आयोजन के चलते अलीबाबा ग्रुप भी अपने कार्य के विकास में गति देगा और विश्व आयात-निर्यात में सकारात्मक भूमिका निभाएगा।


    1 2 3 4
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040