जी-20 के शिखर सम्मेलन का आयोजन स्थल होने के नाते अब चच्यांग प्रांत की राजधानी हांगचो में सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। हांगचो शहर के प्रमुख चाओ यीत ने कहा कि हांगचो ने तैयारी कार्य में साझा निर्माण और शेयर की विचारधारा पर कायम रखा।
"हांगचो की सरकार सम्मेलन के आयोजन और नागरिकों की सुविधा के बीच संबंधों के उचित समाधान पर ध्यान देती है और सम्मेलन की तैयारी को शहर के विकास और जन जीवन में सुधार से जोड़ती है। इसी कारण से हांगचो के नागरिक शिखर सम्मेलन के तैयारी कार्य का पूर्ण रूप से समर्थन करते हैं। लाखों निवासी स्वयंसेवक भी बन गए।"
बताया जाता है कि देशी-विदेशी अतिथियों को काम करने और रहने में सुविधा देने के लिए हांगचो ने 14 देशों के करीब 4000 स्वयंसेवकों का चुनाव किया है, जो सरलता से विदेशी भाषा बोल सकते हैं। सम्मेलन के दौरान बहुभाषी आपात सेवा फ़ोन प्लेटफार्म खोला जाएगा। शिखर सम्मेलन में उपस्थित अतिथियों को बस 96020 नम्बर पर फ़ोन करके सम्मेलन से संबंधित सेवा मिलेगी।
------