लेब्लोन बाज़ार में दुकान का खुलना ओलंपिक के लिए ह्वाच्यांग कंपनी की व्यापारिक योजना का पहला कदम है। रियो ओलंपिक के दौरान ह्वाच्यांग कंपनी मुख्यतः ब्राज़ील के सभी शहरों में ओलंपिक लाइसेंस प्राप्त माल खुदरा स्टोरों के संचालन का काम संभालेगी। लेब्लोन बाज़ार के अलावा, रियो द जेनेरियो के अन्य चार बड़े शोपिंक मॉल में भी ह्वाच्यांग कंपनी अपनी दुकानें खोलेगी और सकड़ों पर अस्थाई बिक्री केन्द्र स्थापित करेगी। इसके साथ साथ ह्वाच्यांग कंपनी ओलंपिक मशाल की पवित्र अग्नि के साथ साओ पाउलो और रियो द जेनेरियो समेत चार शहरों में मशाल से संबंधित कार्यक्रम आयोजित करेगी। ओलंपिक के दौरान "चीन का घर" नाम के चीनी प्रतिनिधि मंडल के ठिकाने के निर्माण में भी ह्वाच्यांग कंपनी ने बड़ा समर्थन किया है। ब्राज़ील स्थित ह्वाच्यांग कंपनी के सीईओ श्यू यूपो ने कहाः
"हमारी कंपनी अब 'चीन के घर' की सजावट का काम कर रही है। हम सोचते हैं कि विदेश में स्थित चीनी प्रतिनिधि मंडल के ठिकाने को चीनी विशेषता वाला स्थान बनाया जाएगा, इसलिए सभी सजावट चीनी शैली की है।"