caifutianxia160704
|
रियो ओलंपिक 5 से 21 अगस्त तक ब्राज़ील के रियो द जेनेरियो में आयोजित होगा। रियो ओलंपिक का फ्रेंचाइजी उद्यम होने के नाते चीन की ह्वाच्यांग कंपनी, ओलंपिक खेलों के प्रचार-प्रसार करने के लिए भरसक कोशिश कर रही है। कुछ समय पहले रियो द जेनेरियो के मध्य में स्थित लेब्लोन बाज़ार में ह्वाच्यांग कंपनी का और पूरे रियो में पहला ओलंपिक लाइसेंस प्राप्त खुदरा स्टोर खोला गया।
हालांकि ये दुकान बड़ी नहीं है, लेकिन शुभंकर, बिल्ला और स्मारक टी-शर्ट समेत ओलंपिक लाइसेंस प्राप्त वस्तुएं सब यहां उपलब्ध कराई जा रही हैं। रियो ओलंपिक आयोजन समिति की अनुमति मिलने के बाद ह्वाच्यांग कंपनी ने सिर्फ़ 30 दिनों में दुकान का निर्माण कार्य पूरा किया और औपचारिक रूप से इसका संचालन शुरू किया। दक्षिण अमेरिका के लोगों ने फिर एक बार "चीन की गति" का अनुभव किया। ब्राज़ील स्थित ह्वाच्यांग कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्यू यूपो ने कहा कि इस दुकान के खोलने का विशेष महत्व है।
"वर्ष 2016 रियो ओलंपिक के लिए यह दुकान न सिर्फ़ ओलंपिक से जुड़ी वस्तुओं को बेचने की जगह है, बल्कि इसके द्वारा लोगों को यह सूचना भी पहुंचाना है कि रिया ओलंपिक जल्द ही शुरू होने वाला है।"