Web  hindi.cri.cn
    टी टाइम 160209(अनिल और श्याओयांग)
    2016-02-08 18:57:48 cri

    अनिलः आज जानकारी के क्रम में सुना कि इटली दुनिया का दूसरा ऐसा देश है जहां अधिकांश लोगों की उम्र 100 साल से ज्‍यादा है ।116 वर्षीय एमा मोरानो इटली की सबसे उम्रदराज नागरिक हैं। जानकारों का मानना है कि चिकित्सा के क्षेत्र में प्रगति और इटली में लोगों का सेहतमंद खानपान इसका बहुत बड़ा कारण है। मौजूदा समय में हवाई सफ़र करने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। लेकिन हवा में सफ़र करने वालों के लिए आप लोगों ने जो तथ्य हमें सुनाए वह मुझे बेहद चौंकाने वाले लगे। आज मेरा दिल गर्व से भर उठा क्योंकि भारतीय वैज्ञानिक अभिषेक रॉय का डिजाइन किया हुआ 'एंटीपॉड' जेट प्लेन बनकर तैयार है। आज खेल संबंधित समाचार में सुना है कि भारत में होने वाले टी-20 विश्वकप के दौरान अपांयरों को चोटिल हो जाने के खतरे से बचाने के लिए विशेष प्रकार के हेलमेट पहनाये जा रहे हैं। मेरे विचार में आईसीसी द्वारा यह एक महत्वपूर्ण निर्णय है । हमने देखा है कि हाल के दिनों में एक दिवसीय क्रिकेट और विशेष रूप से टी -20 मैच खिलाड़ियों और अपांयरों के लिए काफी खतरनाक होता जा रहा है।

    धन्यवाद। धन्यवाद रवि शंकर बसु जी।

    यांगः अगला ई-मेल हमें आया है, भावनगर गुजरात से मकवाना विशाल कुमार धीरूभाई का। वे लिखते हैं कि मुझे इस बार का टी-टाइम प्रोग्राम भी बहुत अच्छा लगा। सबसे पहले बताया गया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार इटली दुनिया का दूसरा ऐसा देश है, जहां बड़ी संख्या में 100 साल से अधिक उम्र के लोग हैं। इतना ही नही यह दुनिया का पहला ऐसा देश है जिसकी आबादी में 65 वर्ष आयु के लोगों की संख्या बहुत है।

    इसके साथ ही यह जाना कि भारतीय वैज्ञानिक द्वारा डिजायन किए गए जेट की खासियत यह है कि यह लंदन से न्यूयॉर्क की 5597 किलोमीटर की दूरी केवल 11 मिनट में पूरी कर लेगा। यह एक घंटे में 10 लोगों को 20 हज़ार किमी की सैर करवा सकता है ।

    फिर खेल जगत में मार्च अप्रैल में होने वाले टी 20 विश्व कप में हिस्सा लेने वाले सभी अंपायरों द्वारा हेलमेट पहनने संबंधी समाचार सुरक्षा के लिहाज से अहम लगा। जबकि हेल्थ टिप्स में हमारे सोने के तरीके से हमारे व्यक्तित्व के बारे में कई बातें पता चलती हैं। यह जानकारी भी अच्छी लगी।

    आपके द्वारा पेश किया गया प्रोग्राम मुझे बहुत पसंद आया। विशाल जी हमें पत्र भेजने के लिए शुक्रिया।

    अनिलः श्रोताओं की टिप्पणी यही तक। आप सभी का बहुत बहुत शुक्रिया।

    अब प्रोग्राम में वक्त हो गया है, जोक्स पेश करने का।

    1 2 3 4 5 6 7
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040