Web  hindi.cri.cn
    टी टाइम 160209(अनिल और श्याओयांग)
    2016-02-08 18:57:48 cri

    यांगः

    वहीं मशहूर भारतवंशी राजनेता प्रवीण गोरधन को एक बार फिर से दक्षिण अफ्रीका का वित्तमंत्री बनाया गया है। इससे पहले प्रवीण 2009 से लेकर 2014 तक दक्षिण अफ्रीका के वित्तमंत्री के रूप में सेवा दे चुके हैं।

    दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा ने बेहद अनुभवी 66 वर्षीय प्रवीण को देश का नया वित्त मंत्री नियुक्त किया है। भीषण आर्थिक उथलपुथल के बीच एक सप्ताह के अंदर उनको तीसरा वित्त प्रमुख बनाया गया है।

    इससे पहले पिछले दिनों जैकब जुमा ने एन नेने को बर्खास्त कर दिया था। साथ ही उनकी जगह सांसद डेविड रूयेन को नियुक्त कर दिया था। इसके चलते आर्थिक संकट की लहर दौड़ पड़ी और इसकी जमकर आलोचना हुई।

    एन नेने की बर्खास्तगी के बाद दक्षिण अफ्रीका की रैंड करेंसी में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई, जिसके चलते बैंक शेयरों को बेचना पड़ा। साथ ही डॉलर का कर्ज बढ़ गया। क्रेडिट एजेंसी फिच ने चार दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका की रेटिंग घटा दी। नेने को हटाने को लेकर राष्ट्रपति जुमा को कड़ी आलोचना झेलनी पड़ रही है।

    इसके बाद संसद की स्थायी वित्त समिति के एएनसी सचेतक रूयेन को वित्तमंत्री बनाया जाना भी अनुभव की कमी को लेकर सवालों के घेरे में रही। प्रवीण की नियुक्त के चलते रविवार रात रैंड करेंसी में करीब पांच फीसदी की बढ़ोत्तरी देखने मिली, लेकिन जुमा के खिलाफ आलोचना थमने का नाम नहीं ले रही है।

    जुमा की ओर से जारी बयान में कहा गया कि प्रवीण राजकोषीय अनुशासन को बढ़ावा देने और मजबूत करने के अलावा वित्तीय क्षेत्र के साथ काम करने में अहम भूमिका निभाएंगे, ताकि आर्थिक स्थिरता बनाई जा सके।

    अनिलः अब तकनीक संबंधी जानकारी से आपको रूबरू करवाते हैं।

    मोटोरोला ने दुनिया का पहला 'शटरप्रूफ' डिस्प्ले के साथ स्मार्टफोन मोटो एक्स फोर्स (Moto X Force) भारत में लॉन्च किया है। भारत में मोटो एक्स फोर्स (32 जीबी) की कीमत 49,999 रुपए तय की गई है। 64 जीबी वेरिएंट 53,999 रुपए खर्च करने होंगे। फोन 8 फरवरी से अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट और क्रोमा, स्पाइस रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन के डिस्प्ले पर 4 साल की वारंटी दी जा रही है साथ ही कंपनी का दावा है कि इसको तैयार करने में तीन साल का वक्त लगा है

    गौरतलब है कि मोटोरोला ने यह स्मार्टफोन अमेरिका में मोटोरोला ड्रॉयड टर्बो 2 के नाम से लॉन्च किया है। आपको यूट्यूब पर उपलब्‍ध इस फोन के ड्रॉप टेस्ट का वीडियो देखकर जरूर हैरानी होगी। इसमें 5.4 इंच क्यूएचडी (1440x2560 पिक्सल) डिसप्ले ‌दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसका डिस्‍प्ले एल्यूमीनियम रिजिड कोर, एमोलेड स्क्रीन और दो लेयर वाले टचस्क्रीन पैनल से तैयार किया गया है। गिर पर इसकी स्क्रीन पर कोई फर्क नहीं पड़ता है।

    यह 2 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 ऑक्टा-कोर चिपसेट, 3 जीबी रैम और 32/64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्‍ध है। दोनों ही वेरिएंट में 2 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है।

    1 2 3 4 5 6 7
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040