Web  hindi.cri.cn
    टी टाइम 160209(अनिल और श्याओयांग)
    2016-02-08 18:57:48 cri

    यांगः दोस्तो, प्रोग्राम में जानकारी देने का सिलसिला यही संपन्न होता है।

    अब समय हो गया है, श्रोताओं की टिप्पणी शामिल करने का।

    सबसे पहला पत्र हमें भेजा है, पश्चिम बंगाल से हमारे मॉनिटर रविशंकर बसु ने। वे लिखते हैं कि दो फ़रवरी को अनिल जी और ललिता जी द्वारा पेश साप्ताहिक पसंदीदा "टी टाइम" प्रोग्राम का ताज़ा अंक सुना जो कि मुझे बहुत पसंद आया। अगर कोई मुझे पूछा कि क्यों मैं इतने मनोयोग से "टी टाइम" प्रोग्राम हर मंगलवार को सुनता हूं तो मैं उनको बताऊंगा कि अगर आप इस दुनिया की हर रोचक जानकारियों के साथ खुद को अपडेट रखना चाहते हैं तो आपको "टी टाइम" प्रोग्राम हर मंगलवार को सुनना ही चाहिए । क्योंकि सी आर आई के हिंदी विशेषज्ञ तथा प्रोग्राम प्रेजेंटर अनिल पांडे जी के दक्ष संचालन में यह प्रोग्राम नई मंजिल तक पहुंचा है। उनका प्रोग्राम पेश करने का अंदाज हमें बहुत आकर्षित करता है। मेरे बेटा उदित शंकर, साथ ही पत्नी सुदेष्णा भी अनिल पांडे जी की मधुर आवाज के दीवाने हैं।

    सबसे पहले आज मैं अनिल जी को धन्यवाद देना चाहता हूं, क्योंकि ये बात हम सब जानते हैं कि सेहत के लिए सोना बहुत जरूरी है, लेकिन आज अनिल जी ने हेल्थ सेगमेंट में सोने की कौन सी पोजीशन सेहत के लिए फायदेमंद और कौन सी नुकसानदायक है- इस विषय पर एक असाधारण चर्चा की । इसे सुनकर मेरा ज्ञान बढ़ा। आज प्रोग्राम की शुरुआत में पेइचिंग में चीनी भाषा अध्ययन कर रहे भारतीय छात्र अमित कुमार के साथ अनिल जी की बातचीत के मुख्य अंश हमें सुनने को मिले। उन्होंने अपनी चीन में रहने के बारे में अपने अनुभव हमें बताये जो मुझे बहुत अच्छे लगे। उन्होंने चीनी नागरिकों की कर्म संस्कृति और अनुशासन की बहुत तारीफ की, साथ ही चीन व भारत के बीच आवाजाही और बढ़ाने के लिए अपनी राय दी। शाकाहारी होने के कारण उन्हें भोजन में कुछ परेशानी होती है । यह सच बात है कि चीन में आम भोजन में मांस, मछली, अंडा सामान्य बात है। दाल रोटी,सब्जी खाने वाला भारतीय शुद्ध शाकाहारियों के लिए चीन में शाकाहारी भोजन मिलना जरुर कठिन होगा। मैं अनिल जी से जानना चाहता हूं कि आप कैसे इस समस्या का हल निकालते है । फिर भी मेरी राय में चीन में खाने की संस्कृति बहुत समृद्ध है। हर प्रांत का अपना विशेष खाना होता है जो चीनी संस्कृति का अभिन्न भाग है।

    1 2 3 4 5 6 7
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040