Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2015-11-15
    2015-12-07 19:49:06 cri

    यूपी सरकार ने आगरा-लखनऊ और वाराणसी को जोड़ सैलानियों के लिए एक हैरिटेज बनाया है। इन तीनों जगह हॉट एयर बैलून शुरू करने की योजना है। सरकार चाहती है कि आगरा आने वाले सैलानी वहां से दिल्ली या जयपुर जाने के बजाय यूपी की इन तारीखी जगहों को भी देख लें।

    ताजमहल जैसी खूबसूरत चीज को जमीन से देखने और आसमान से देखने का अहसास बिल्कुल अलग होगा। उम्मीद की जा रही है कि इस कोशिश से ताजमहल को देखने और उससे मोहब्बत करने वालों की तादाद में इससे इजाफा होगा।

    लिली- दोस्तों, यह था हमारा संडे स्पेशल। चलिए... दोस्तों, अभी हम चलते हैं अजीबोगरीब और चटपटी बातों की तरफ।

    लिली- दोस्तों, लैंड रोवर कंपनी की कमोबेश हर गाड़ी में कुछ न कुछ खासियत होती है, लेकिन खुली छत वाली लैंड रोवर्स की बात ही निराली थी.

    लैंड रोवर ने पहली बार 1973 में खुली छत वाली रेंज रोवर कार को पेश किया था रेंज रोवर कंर्वटबिल एक बार फिर से चर्चा में है. इसे सिल्वरस्टोन ऑक्शन्स नवम्बर में होने वाली एनईसी क्लासिक मोटर शो नीलामी में पेश कर रही है. 14-15 नवम्बर 2015 को होने वाली इस नीलामी के लिए इस कार को करीब आठ महीने में सजाया संवारा गया है.

    1973 की रेंजर रोवर-बी की ये कार 4-स्पीड मैन्यूल ट्रांसमिशन की है. इसमें 3.5 लीटर का वी-8 इंजन लगा हुआ है. इसे पहली जेनरेशन की रेंज रोवर भी कहा जाता है. लैंड रोवर ने इसका उत्पादन करीब 26 साल तक किया और इस दौरान ये कार इंडस्ट्री की पसंदीदा कारों में शुमार की जाती रही. इसमें काफी बदलाव भी हुए और छह चक्कों वाला मॉडल भी पेश किया गया.

    बहरहाल, नीलामी में पेश होने वाली इस कार को इंडिस्ट्रयल डिजाइन का बेहतरीन उदाहरण भी माना जाता है. सिल्वरस्टोन की ऑक्शन रिपोर्ट के मुताबिक, कार के मालिक ने इसे ताश की एक गेम में जीता था.

    हालांकि उसने इसका ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया और ये कार महज 62,500 मील ही चली हुई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि नीलामी में इस कार की न्यूनतम कीमत 35.40 हजार पौंड यानी (लगभग 35 से 40 लाख रपए) रहेगी, लेकिन नीलामी में इसके बिकने की कीमत इससे कहीं ज्यादा भी हो सकती है.

    अखिल- चलिए, बढ़ते हैं एक अजीबोगरीब ख़बर की तरफ, जहां आलू में दिखी गाय माता की झलक

    दोस्तों, दिल्ली में एक व्यक्ति के यहां आलू में गौ माता की झलक देख कर लोग पूजा और कीर्तन करने लगे.

    पौराणिक युग से हिन्‍दू धर्म में विशेष आस्‍था का केन्‍द्र रही गौ माता से जुड़े हर मुद्दे ने सदैव हिन्‍दुओं को प्रभावित किया है. अब इसी कड़ी में उत्‍तर पूर्वी दिल्‍ली के जय प्रकाश नगर में पिछले दो दिन से आलू में उभरे गौ माता के स्‍वरूप ने इसे और बल दिया है. स्‍थानीय लोगों ने जब यह खबर सुनी तो आलू में उभरी गौ माता की झलक देखने वालों का तांता ही लग गया, जिसे भी यह बात पता चली वह बस एक झलक पाने के लिए चल पड़ा. इसके बाद तो लोगों के कहने पर उस आलू को वहीं के छोटे से मंदिर में रखकर पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन का दौर शुरू हो गया है. यही नहीं इस देखने आने वाले लोग अपने मोबाइल फोन में फोटो खींचने के साथ ही वीडियो भी बना रहे हैं.

    1 2 3 4 5 6
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040