Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2015-11-15
    2015-12-07 19:49:06 cri

    हैलो दोस्तों...नमस्कार...नीहाओ...। आपका स्वागत है हमारे इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर।

    दोस्तों, हर बार की तरह आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की.... इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड और चाइनिज गानों का भी।

    दोस्तों, आज कार्यक्रम को पेश करने में मेरा साथ दे रही है मेरी सहयोगी लिली जी...।

    लिली- हैलो... दोस्तों, आप सभी को लिली का प्यार भरा नमस्कार।

    अखिल- दोस्तों, इससे पहले हम अपना प्रोग्राम शुरू करें, चलिए हम सुनते हैं यह चीनी गीत।

    लिली- इस चीनी गीत का नाम है 在希望的田野上 यानी आशाओं की नगरी में।

    अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, आप सुन रहे हैं संडे के दिन, मस्ती भरा कार्यक्रम संडे की मस्ती Only on China Radio International

    लिली- चलिए दोस्तों... आज हम आपको ले चलते हैं हमारे संडे स्पेशल की तरफ, जहां आज आपको बताएंगे कि ताजमहल का दीदार अब जमीन से ही नहीं, आसमान से भी कर सकेंगे!

    अखिल- दोस्तों, अब आसमान से भी ताजमहल का दीदार हो सकेगा। दरअसल, 14 से 16 नवंबर तक आगरा में हॉट एयर बैलून फेस्टिवल का आयोजन किया गया है, जिसमें ब्रिटेन, अमेरिका, स्पेन और जर्मनी समेत कई देशों के गुब्बारेबाज शामिल होंगे। इसके बाद वाराणसी और दुधवा नेशनल पार्क में भी हॉट एयर बैलून टूर शुरू करने की योजना है।

    वैसे यह किसी खूबसूरत अहसास से कम न होगा। अभी ताजमहल को जमीन से देखते हैं। उसके पहलू में बहती यमुना में तैरती कश्तियों से उसे देखते हैं। अब उसका हुस्न आसमान से देखेंगे। सफेद संगमर्मर के ऊपर उठते गर्म हवा के रंगीना गुब्बारों को देखना भी एक खूबसूरत अहसास होगा।

    यूपी ट्यूरिज्म के एमडी अमृत अभिजात ने बताया, इस तरह का अद्भुत प्रयास आगरा से हम शुरू कर रहे हैं। जनता के रिस्पॉन्स के बाद कोशिश ये रहेगी कि हम इसे बनारस, दुधवा वगैरह में भी जहां पर इनकी लैंडिंग और एयर की पूरी सुविधा रहेगी इसे शुरू करेंगे। इसकी तकनीक में भी यही चीज देखने की जरूरत है।

    बरसों पहले एक शहंशाह ने अपनी बीवी की याद में मोहब्बत का जो शाहकार बनाया, उसकी कशिश आज भी सारी दुनिया को अपनी ओर खींचती है। इसे देख अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने लिखा था कि इस दुनिया में दो तरह के लोग हैं, एक वे जिन्होंने ताज देखा है और दूसरे वे जिन्होंने ताज नहीं देखा। हॉट एयर बैलून उड़ाने के लिए एक सिस्टम होगा और हिफाजत के भी पूरे इंतजाम किए गए हैं।

    1 2 3 4 5 6
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040