नानची और उसकी तिब्बती पोशाक दुकान
सिलाई मशीन से पोशाक बनते हुए तिब्बती महिला नानची
सिलाई मशीन की आवाज़ में तिब्बती महिला नानची शादी के लिए औपचारिक पोशाक बना रही हैं। मशीन पर रखा हुआ रेशम का कपड़ा बहुत रंगबिरंगा है। नानची उत्तर-पश्चिमी चीन के कानसू प्रांत की थ्यानचू तिब्बती स्वायत्त कांउटी में एक तिब्बती जातीय पोशाक बनाने वाली दुकान की मालिकिन हैं। उनकी दुकान पर आने वाले तिब्बती पोशाक बनवाने वाले ग्राहकों की संख्या ज्यादा है, साल भर वस्त्र बनाने के ऑर्डर अधिक होने के कारण नानची बहुत व्यस्त रहती हैं। उन्होंने कहा कि तिब्बती पोशाक बनाना उनके जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है।
नानची ने कहा:"यह पारिवारिक वस्त्रों की दुकान है, जो विकास की तीसरी पीढ़ी के क्रम में है और मैं हूं इसकी तीसरी पीढ़ी। मेरी सास की सास ने ये काम शुरु किया था फिर इसे मेरी सास ने आगे बढ़ाया और अब ये काम मेरी देख रेख में होता है। शादी के बाद से ही मैंने तिब्बती पोशाक बनाना शुरु कर दिया था। मेरी सास ने मुझे सिखाया था। मुझे लगता है कि तिब्बती पोशाक बनाना आसान है।"
नानची ह्वारेई तिब्बती क्षेत्र की रहने वाली है। छिंगहाई और कानसू प्रांतों के आंशिक तिब्बती बहुल क्षेत्र मुख्य तौर पर ह्वाई रेई क्षेत्र कहा जाता है। ह्वाईरेई तिब्बती पोशाक दूसरे तिब्बती बहुल क्षेत्रों की पोशाक से अलग है, जो ज्यादा रंगबिरंगी और शानदार है। चाहे विवाह समारोह हो, या फिर त्योहार तिब्बती लोग नई पोशाक पहनना पसंद करते हैं। थ्यानचू तिब्बती स्वायत्त कांउटी की संस्कृति और खेल विभाग की उप-प्रधान सुश्री चान लीफ़ान के विचार में आधुनिक जीवन में शानदार और रंगबिरंगी तिब्बती पोशाकें तिब्बतियों के आम जीवन से दूर होती जा रही हैं, इन पोशाकों का प्रचलन अब इतना कम हो गया है कि अब ये सिर्फ त्योहारों पर पहनी जाने वाली पोशाक बनकर रह गई हैं। उन्होंने कहा:"आजकल आम तौर पर हम त्यौहार के दिनों में तिब्बती पोशाक पहनते हैं। शहरवासियों की तुलना में पशुपालन क्षेत्र में रह रहे चरवाहे अधिक तौर पर परम्परागत पोशाक पहनते हैं। त्यौहार के दिनों में हम शानदार तिब्बती पोशाक पहनकर खुशियां मनाते हैं, इसके अलावा पार्टी और विभिन्न प्रकार वाले समारोहों में भाग लेते समय परम्परागत तिब्बती पोशाक भी पहनते हैं।"