अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, आप सुन रहे है संडे की मस्ती मीनू और अखिल के साथ।
चलिए.. मैं आपको एक मजेदार बात बताता हूं। दोस्तों, भगवान ने पहले गधे को बनाया – और कहा तुम गधे होगे | तुम सुबह से शाम तक बिना थके काम करोगे | तुम घास खाओगे और तुम्हारे पास अक्ल नहीं होगी और तुम 50 साल जियोगे |"
गधा बोला – मै 50 साल नहीं जीना चाहता | ये बहुत ज्यादा है | आप मुझे 20 साल ही दें |
भगवान ने कहा तथास्तु…
भगवान ने फिर कुत्ते को बनाया – और कहा तुम कुत्ते होगे| तुम घर की रखवाली करोगे | तुम आदमी के दोस्त होगे | तुम वह खाओगे जो आदमी तुम्हे देगा | तुम 30 वर्ष जियोगे|"
कुत्ता बोला – मै 30 साल नहीं जीना चाहता | ये बहुत ज्यादा है | आप मुझे 15 साल ही दें |
भगवान ने कहा तथास्तु……
——————————————
फिर भगवान ने बन्दर को बनाया – और कहा तुम बन्दर होगे | तुम एक डाली से दूसरी में उछलते कूदते रहोगे | तुम 20 वर्ष जियोगे |"
तो बन्दर बोला – मै 20 साल नहीं जीना चाहता | ये बहुत ज्यादा है | आप मुझे 10 साल ही दें |
भगवान ने कहा तथास्तु………
——————————————
आखिर में भगवान ने आदमी को बनाया – और कहा तुम आदमी होगे | तुम धरती के सबसे अनोखे जीव होगे| तुम अपनी अकलमंदी से सभी जानवरों के मास्टर होगे| तुम दुनिया पे राज करोगे | तुम 20 साल जियोगे |"
तो आदमी ने जवाब दिया – 20 साल तो बहुत कम है| आप मुझे 30 साल दे जो गधे ने मना कर दिए, 15 साल कुत्ते को नहीं चाहिए थे, 10 साल बन्दर ने मना कर दिए, वह भी दे दें|
भगवान ने कहा तथास्तु…
और तीनो जानवरों के साल (30 साल, 15 साल, 10 साल), जो की जानवरों ने माना कर दिए थे, आदमी को मिल गए |
तब से आज तक आदमी 20 साल इन्सान की तरह जीता है|
शादी करता है और 30 साल गधो की तरह जीवन बिताता है| काम करता है और अपने ऊपर सारा भोझ उठाता है और फिर उसके बच्चे जब बड़े हो जाते है तो वह 15 साल कुत्ते की तरह घर की रखवाली करता है, बच्चे जो उसे दे देते है वह खा लेता है | उसके बाद जब वह रिटायर हो जाता है| तो वह 10 साल बन्दर की तरह जीवन बिताता है एक घर से दूसरे घर या अपने एक बेटे या बेटी के घर से दूसरे बेटा या बेटी के घर पर आता- जाता रहता है और नए – 2 तरीके अपनाता है अपने पोतो को खुश करने मे और कहानी सुनाने में !!!!!!
अखिल- वाकई... ये ही जीवन की सच्चाई है...।
चलिए.. आपको एक मजेदार चुटकुला सुनाता हूं।
संता ने घर का दरवाज उखाड़ा और कन्धे पर रख कर बाजार में गया....
एक आदमी ने पूछा- ओ पाजी...। क्या दरवाजा बेचना है...?
संता- नहीं.. ताला खुलवाना है, चाबी गुम हो गई है...।
मीनू- हां हां हां...। मजेदार संता है।
अखिल- मीनू जी... अभी जोक खत्म नहीं हुआ.. आगे सुनों.. जोक आगे भी है..।
आदमी संता से- अगर घर में चोर घुस गये तो...?
संता- अंदर कैसे जाएगा...दरवाजा तो मेरे पास है।
चलिए... मैं आपको एक कविता सुनाता हूं...।
वक़्त अच्छा ज़रूर आता है;
मगर वक़्त पर ही आता है!
कागज अपनी किस्मत से उड़ता है;
लेकिन पतंग अपनी काबिलियत से!
इसलिए किस्मत साथ दे या न दे;
काबिलियत जरुर साथ देती है!
दो अक्षर का होता है लक;
ढाई अक्षर का होता है भाग्य;
तीन अक्षर का होता है नसीब;
साढ़े तीन अक्षर की होती है किस्मत;
पर ये चारों के चारों चार अक्षर, मेहनत से छोटे होते हैं!........
जिंदगी में दो लोगों का ख्याल रखना बहुत जरुरी है!
पिता: जिसने तुम्हारी जीत के लिए सब कुछ हारा हो!
माँ: जिसको तुमने हर दुःख में पुकारा हो!
काम करो ऐसा कि पहचान बन जाये;
हर कदम चलो ऐसे कि निशान बन जायें;
यह जिंदगी तो सब काट लेते हैं;
जिंदगी ऐसे जियो कि मिसाल बन जाये!
भगवान की भक्ति करने से शायद हमें माँ न मिले;
लेकिन माँ की भक्ति करने से भगवान् अवश्य मिलेंगे!
अहंकार में तीन गए;
धन, वैभव और वंश!
ना मानो तो देख लो;
रावन, कौरव और कंस!
'इंसान' एक दुकान है, और 'जुबान' उसका ताला;
जब ताला खुलता है, तभी मालुम पड़ता है;
कि दूकान 'सोने' कि है, या 'कोयले' की!
आपको कौन मिलता है, यह समय तय करता है!
आप उनमें से किसका साथ चाहते हैं, यह आप तय करते हैं!
और उनमें से कौन आपके साथ रहता है, यह आपका व्यहार तय करता है!
स्वास्थ्य सबसे बड़ी दौलत है! संतोष सबसे बड़ा खजाना है! आत्म -विश्वास सबसे बड़ा मित्र है!
मीठे बोल बोलिये क्योंकि अल्फाजों में जान होती है;
इन्हीं से आरती, अरदास और इन्हीं से अज़ान होती है;
यह समुंदर के वह मोती हैं;
जिनसे इंसानों की पहचान होती है!"
मीनू- वाह..वाह... क्या बात बताई आपने अखिल जी...।
अखिल- शुक्रिया मीनू जी...अच्छा दोस्तों, अब जाने का वक्त हो चला है। हम चाहते है कि आप सभी हर दिन हंसते रहें। मुस्कराते रहें। और ढेर सारी खुशियां बांटते रहें। क्योंकि Laughing is the best medicine यानि हंसना सबसे बढ़िया दवा है। तो Always be happy। हमेशा खुश रहो। और सुनते रहो हर रविवार, सण्डे की मस्ती। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी या अपनी आवाज में कोई भी गीत, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। हम अपने कार्यक्रम में आपके लैटर्स और ईमेल्स को जरूर शामिल करेंगे। अभी के लिए मुझे और लिली जी को दीजिए इजाजत। । गुड बॉय, नमस्ते।









