Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2014-05-04
    2014-05-06 16:06:57 cri

    अखिल- एक बार फिर स्वागत है आपका, अपने मनोरंजन कार्यक्रम संडे की मस्ती में।

    दोस्तों, एक ख़बर सामने आई है कि पाकिस्तान में प्रधानमन्त्री कार्यालय और संसद की बिजली कट गई है। पाकिस्तान के ऊर्जा मन्त्रालय ने बताया कि कुछ सरकारी कार्यालयों और संसदीय कार्यालयों की इसलिए बिजली काट दी क्योंकि उन्होंने पुराने बिलों का भुगतान नहीं किया था।

    ऊर्जा मन्त्री आबिद शेर अली के इस आदेश के बाद पाकिस्तान के राष्ट्रपति कार्यालय, प्रधानमन्त्री कार्यालय, संसद-भवन और सुप्रीम कोर्ट की भी बिजली काट दी गई।

    बाद में पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए ऊर्जा मन्त्री ने बताया कि सरकारी कार्यालयों ने बिजली सप्लाई करने वाली कम्पनी IESCO को 2 अरब 36 करोड़ रूपए का भुगतान नहीं किया है।

    जैसा कि सूचना मिली है कम्पनी पहले भी एक बार संसद, प्रधानमन्त्री कार्यालय और अन्य सरकारी कार्यालयों की बिजली काट चुकी है।

    अखिल- सही बात है... बिल का भुगतान नहीं करेंगे तो बिजली तो कटेगी ही।

    चलिए... मैं आपको एक कहानी सुनाता हूं। एक बार रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने वाले लड़के की नजरें अचानक एक बुजुर्ग दंपति पर पड़ी। उसने देखा कि वो बुजुर्ग पति अपनी पत्नी का हाथ पकड़कर उसे सहारा देते हुए चल रहा था। थोड़ी दूर जाकर वो दंपति एक खाली जगह देखकर बैठ गए। कपड़ो के पहनावे से वो गरीब ही लग रहे थे। तभी ट्रेन के आने के संकेत हुए और वो चाय वाला अपने काम में लग गया। शाम में जब वो चाय वाला वापिस स्टेशन पर आया तो देखा कि वो बुजुर्ग दंपति अभी भी उसी जगह बैठे हुए है। वो उन्हें देखकर कुछ सोच में पड़ गया । देर रात तक जब चाय वाले ने उन बुजुर्ग दंपति को उसी जगह पर देखा तो वो उनके पास गया और उनसे पूछने लगा: बाबा आप सुबह से यहाँ क्या कर रहे है ? आपको जाना कहाँ है ? बुजुर्ग पति ने अपना जेब से कागज का एक टुकड़ा निकालकर चाय वाले को दिया और कहा: बेटा हम दोनों में से किसी को पढ़ना नहीं आता,इस कागज में मेरे बड़े बेटे का पता लिखा हुआ है ।मेरे छोटे बेटे ने कहा था कि अगर भैया आपको लेने ना आ पाये तो किसी को भी ये पता बता देना, आपको सही जगह पहुँचा देगा । चाय वाले ने उत्सुकतावश जब वो कागज खोला तो उसके होश उड़ गये । उसकी आँखों से एकाएक आंसूओं की धारा बहने लगी । उस कागज में लिखा था कि.........

    "कृपया इन दोनों को आपके शहर के किसी वृध्दाश्रम में भर्ती करा दीजिए, आपकी बहुत बहुत मेहरबानी होगी..."

    अखिल- दोस्तों! धिक्कार है ऐसी संतान पर। इसके बजाय तो बाँझ रह जाना अच्छा होता है! आप इस पर अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें

    चलिए... अब माहौल को थोड़ा मस्ती भरा बनाते है।

    1 बंदे ने एक फंक्शन Organize किया। उसने देखा कि Invitation से ज्यादा लोग आये हैं। वो स्टेज पर गया.. और बोला...

    जो जो लड़की वालों की तरफ से है... वो इधर एक साईड़ में आ जाए। (10-15 एक तरफ आ गये)

    फिर उसने बोला कि जो लड़के वालों की तरफ से है... वो उधर एक साईड़ में चले जाए। (10-15 एक तरफ चले गये)

    अब उसने एक डंडा ले कर उन सब पर बजाना शुरू कर दिया और कहने लगा... यह बर्थडे पार्टी है.. हरामखोरो...। (हंसने की आवाज)

    मीनू- दोस्तों, अब वक्त हो चला है एक गाने सुनने का...। उसके बाद जारी रहेगा हंसी के ठहाके....।

    (गाना-3)

    1 2 3 4
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040