Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2014-05-04
    2014-05-06 16:06:57 cri

    हैलो.. दोस्तों, नमस्कार...नीहाओ...। स्वागत है आपका इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर।

    आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की......इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं हंसने गुदगुदाने की डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड गानों का भी।

    दोस्तो, आज कार्यक्रम को होस्ट करने में मेरा साथ दे रही है मीनू जी...।

    मीनू- हैलो दोस्तों, आप सभी को मीनू का प्यार भरा नमस्कार.....।

    अखिल- चलिए.. शुरू करते हैं आपके पत्रों को पढ़ने का सिलसिला। हमें पहला पत्र मिला है हमारे भाई सादिक आजमी जी का, सउदी अरब से.....। सादिक जी लिखते है..... आज दिनांक 27 अप्रैल को अपना सबसे पसंदीदा कार्यक्रम "सण्डे की मस्ती" सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जिसे पेश किया हर दिल अज़ीज़ भाई अखिल जी और लिलि जी ने। सबसे पहले मैं अखिल जी, लिली और मीनू जी को इस कार्यक्रम की बढ़ती लोकप्रियता पर बधाई देता हूं और आभार व्यक्त करता हूं कि आप हमारे पत्रों को इस कार्यक्रम मे सम्मिलित कर हमारा उत्साहवर्धन करते हैं। आज के कार्यक्रम मे प्यारे भाई और cri के सबसे चहेते मॉनीटर श्री सुरेश अग्रवाल जी द्वारा मेरे पत्र और टिप्पणियों की प्रशंसा ने मुझे धन्य कर दिया। यक़ीन जाने उनकी और डॉ. हेमंत कुमार साहब जैसे वरिष्ठ श्रोताओं की प्रशंसा के दो शब्द सुन कर दिल गदगद हो जाता है।

    आगे सादिक जी ने लिखा है...... आशाओं के अनुरूप आज भी अखिल जी ने चीन मे हिताची कंपनी द्वारा निर्मित दुनिया की सबसे तेज़ रफ़्तार वाली लिफ़्ट के बारे मे बता कर हमको हैरान कर दिया। दूसरी रिपोर्ट ने तो मुझे हैरानी में ही डाल दिया जब अखिल जी ने बताया कि सऊदी अरब मे अगले सप्ताह से दुनिया की सबसे ऊँची इमारत किंगडम टावर का शिलान्यास हो रहा है। चूंकि मैं इस समय सऊदी अरब मे ही काम करता हूं तो इस हिसाब से अत्यंत उत्साहित हूं कि शायद इस कीर्तिमानधारी इमारत पर चढ़ने का अवसर मिले। हँसी मज़ाक़ की इस महफ़िल के बीच अखिल जी ने एक कविता सुनाई और उस सच को उजागर किया जो आज के आधुनिक जीवन मे दम तोड़ता नज़र आ रहा है यानी हमारा फर्ज़।

    मीनू- आगे सादिक जी लिखते है....लिली जी ने भी एक रोचक बात बतायी कि अमरीका मे एक बिल्ली ने एक परिवार के 3 सदस्यों को घायल कर दिया और उनको अस्पताल का मुंह देखना पड़ा अब जब इन्सान ही अपनी माँ की ममता को क्षति पहुंचा रहा है तो वह जानवर तो फिर भी जानवर है पर रोचकता की दृष्टि से आपकी प्रस्तुति ठीक लगी। उसी प्रकार कनाडा के डाक विभाग ने जिम्मेदारी का नमूना पेश कर सबको हैरान कर दिया जब 45 साल बाद चिट्ठी को सही सलामत उसके असली हक़दार के हवाले किया। कारण कोई भी हो पर इतने लम्बे समय तक उसको सुरक्षित रखना ही बहुत बड़ी बात है। इस रोचक जानकारी के बाद हंसगुल्लों की बारिश ने हमको शराबोर ही कर दिया। विशेष तौर पर नौकरी ज्वाइन करने वाला जोक। कुल मिलाकर इस बार का अंक भी सुपरहिट रहा। अखिल जी और लिली जी को बधाई।

    अखिल- बहुत-बहुत धन्यवाद आपका सादिक भाई। आपकी प्रतिक्रिया हमें बेहद अच्छी लगी।

    मीनू- चलिए.. अब बढ़ते है अगले पत्र की तरफ, जिसे भेजा है झारखण्ड़ से एस.बी.शर्मा जी ने....। एस.बी.शर्मा जी लिखते है.... सबसे पहले संडे की मस्ती कार्यक्रम में श्रोताओ के पत्र मिला सेगमेंट में चीन में रुदाली पर मेरी समझ को ठीक करने के लिए धन्यवाद। इस संडे लिली जी और अखिल जी पुनः एक बार नए जानकारी से श्रोताओ को लबालब कर दिया चाहे वह दुनिया में सबसे तेज चलनी वाली लिफ्ट हो या दुनिया के सबसे उच्चे इमारत सबकी विस्तृत जानकारी, आपने शेयर किया। 45 सेकंड में 95 मंजिल बिल्डिंग पर पहुचने वाला लिफ्ट वाकई बहुत तेज होगी पर एक कहावत मुझे याद आ रहा है "तेज चाल मजेदार, जान लेती खबरदार"। इस लिफ्ट में बहुत सावधानी की जरुरत है। दुनिया में बुर्जख़लीफ़ा का नाम सबसे ऊंची बिल्डिंग में दर्ज है पर अब एक किलोमीटर बनने वाला सऊदी अरब का गगनचुम्बी किंगडम टावर यह स्थान ले लेगा। यह जानकार काफी सुखद आश्चर्य हुआ। आपके हंसगुल्ले भी मजेदार लगे। धन्यवाद

    अखिल- बहुत-बहुत धन्यवाद एस.बी. शर्मा जी....। आपने सही कहा तेज चाल मजेदार, जान लेती खबरदार । वाकई safety पर जरूर ध्यान दिया जाना चाहिए। अब चलते है अगले पत्र की ओर। यह पत्र आया है पश्चिम बंगाल से बिधान चंद्र सान्याल जी का। बिधान जी लिखते है.... 27 अप्रैल को संडे की मस्ती कार्यक्रम सुना। इसमें श्रोताओ के पत्र, रोचक जानकारी, गाना और चुटकुले थे, जो बेहद उम्दा थे।

    मीनू- बहुत-बहुत धन्यवाद आपका बिधान चंद्र सान्याल जी।

    अखिल- अगला पत्र मिला है हमारे भाई सुरेश अग्रवाल जी का केंसिगा, ओडिशा से....। भाई सुरेश जी लिखते है.... ताज़ा समाचारों का ज़ायज़ा लेने के बाद हमने साप्ताहिक "सण्डे की मस्ती" पूरे ध्यान से सुना और तमाम स्थायी स्तम्भों के तहत दी गई जानकारी आज भी लाज़वाब लगी.जीवन के हर क्षेत्र में अग्रणी रहने वाले चीन का नाम अब दुनिया की सबसे तेज़ लिफ़्ट के साथ भी जुड़ गया, जो कि महज़ 47 सैकेण्ड में 95 मंज़िलें पार कर शीर्ष पर पहुँचा देगी। सचमुच, हैरान करने वाली गति है.वैसे यह जानकारी हम कुछ माह पूर्व एनएचके वर्ल्ड हिन्दी सेवा पर भी सुन चुके थे.जानकारी के साथ आपने दुनियाभर की अन्य द्रुतगामी लिफ्टस पर भी जानकारी दी, इसलिए अतिरिक्त धन्यवाद स्वीकार करें। साउदी अरब में किंगडम टावर के नाम से बनने वाली विश्व की सबसे ऊंची इमारत, जिसकी ऊँचाई एक किलोमीटर होगी, के बारे में जानकार हैरत हुई और यह भी महसूस हुआ कि यह गगनचुम्बी निर्माण महज़ कीर्तिमान स्थापित करने के लिये किया जा रहा है.कार्यक्रम में गुस्सैल बिल्ली और कनाडा में अधूरे पते पर लिखा गया पत्र डाक-विभाग द्वारा 45 साल बाद सही पते पर पहुँचाने की दास्तान भी सुनी। हमें शुक्रगुज़ार होना चाहिये डाक विभाग का कि जिसने इतने अरसे तक पत्र की हिफ़ाज़त की.आठ साल के बच्चे के श्रीमुख से निकली नई माँ, पुरानी माँ की कहानी दिल को छू गई.इसके अलावा "वो भी क्या दिन थे ……शीर्षक कविता तथा तमाम हंसगुल्ले भी लोटपोट करने वाले थे.धन्यवाद।

    अखिल- आपका बहुत-बहुत धन्यवाद भाई सुरेश अग्रवाल जी।

    मीनू- पश्चिम बंगाल से देवाशीष गोप जी ने हमें एक पत्र भेजा है जिसमें उन्होंने लिखा है.... 27 अप्रैल को सुना संडे मस्ती कार्यक्रम बेहद अच्छा लगा। इसमें रोचक जानकारियों के साथ चटपटी बातें और मस्ती भरे चुटकुले थे। इस कार्यक्रम में जाना कि चीन में शुरू होने जा रही है तेज रफ्तार की लिफ्ट, सउदी अरब में बनने जा रहा है 1 किलोमिटर ऊंची इमारत। इसके अलावा कविता और चुटकुलों ने मेरा मन मोह लिया।

    मीनू- आपका बहुत-बहुत धन्यवाद देवाशीष गोप जी। चलिए.. अब चलते है मौज मस्ती के सफर पर..... पर उससे पहले सुनते है यह मस्ती भरा गाना....।

    (गाना-1)

    1 2 3 4
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040