धुर उत्तर-पश्चिमी छोर पर
2015-04-13 16:26:52 cri
उत्तरी अक्षांश 48.5 डिग्री के उत्तर में चीन मंगोल गणराज्य और चीन व रूस की सीमा पर स्थित अल्ताई पर्वतमाला में एक हरा-भरा तिकोना क्षेत्र फैला हुआ है और यह क्षेत्र चीन का धुर उत्तर पश्चिमी कोना कहा जा सकता है। उत्तर-ध्रुवीय गांव के नाम से विख्यात मोहो को छोड़कर यह क्षेत्र भौगोलिक दृष्टि से एक अत्यंत विचित्र स्थान है, जिसका दौरा मैंने अपनी सीमांत यात्रा में किया।
शरद के सुहावने मौसम में मैं इस क्षेत्र में पहुंचा। सितंबर के महीने में अल्ताई क्षेत्र में पर्यटकों का जमघट था और अधिकतर पर्यटकों का आकर्षण केंद्र वहां की रमणीक खनास झील थी, परन्तु मेरी रुचि तो इसके उत्तर पश्चिमी कोने में स्थित दो विचित्र गांवों में जाने की थी।