दावेदारी पेश करने की प्रक्रिया
पेइचिंग ओलंपिक की सफलतम मेजबानी करना चीन के लिए अपने को विश्व स्तर पर लाने का एक महत्वपूर्ण अवसर बना। चीनी ओलंपिक समिति ने 3 नवम्बर, 2013 को 24वें शीतकालीन ओलंपिक गेम्स वर्ष 2022 की मेजबानी करने के लिए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति को एक औपचारिक नामांकन पत्र भेजा। उसके बाद 7 जुलाई, 2014 को पेइचिंग को एक उम्मीदवार शहर के रूप में चुन लिया गया। इसी साल 6 जनवरी को पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक समिति ने अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति को वर्ष 2022 शीतकालीन ओलंपिक की मेजबानी के लिए उम्मीदवारी रिपोर्ट दायर की।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि 2022 शीतकालीन ओलंपिक गेम्स का मेजबान शहर कौन बनता है, क्योंकि पेइचिंग को टक्कर देने के लिए कजाखस्तान की राजधानी अलमाटी शहर है। अलमाटी भी मेजबान शहर बनने की पूरजोर कोशिश में लगा हुआ है। मेजबान शहर का चुनाव 31 जुलाई, 2015 को मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में होगा।